महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में हार के बाद पहली बार आया कोच का बयान, रमन ने कही टीम को लेकर ये बात 1
MELBOURNE, AUSTRALIA - MARCH 07: India Head Coach Woorkeri Raman is seen talking to his team during an India 2020 ICC Women's T20 World Cup nets session at Melbourne Cricket Ground on March 07, 2020 in Melbourne, Australia. (Photo by Mike Owen/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में संपन्न हुए इस आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम के सामने मेजबान ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम थी।

भारतीय महिला टीम नहीं कर सकी खिताब जीतने का सपना पूरा

पिछले ही दिनों ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और भारत की महिला क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम पहली बार टी20 विश्व कप जीतने के इरादें से मैदान में उतरी थी।

Advertisment
Advertisment

महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में हार के बाद पहली बार आया कोच का बयान, रमन ने कही टीम को लेकर ये बात 2

लेकिन पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला टीम इस मैच में बुरी तरह से नाकाम रही और पहली बार विश्व कप खिताब जीतने के सपने को तोड़ करोड़ो फैंस की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।

भारतीय टीम की हार के बाद भी कोच ने कही ये बड़ी बात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में पहली बार जगह बनायी। जहां जिस तरह से भारत की टीम खेल रही थी उससे तो उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम को 85 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में हार के बाद पहली बार आया कोच का बयान, रमन ने कही टीम को लेकर ये बात 3

Advertisment
Advertisment

इस हार से भारत के फैंस के दिलों को तो तोड़ दिया लेकिन महिला टीम की हार के इतने दिनों के बाद कोच डब्यू वी रमन का बयान सामने आया है। डब्ल्यू वी रमन ने भारतीय महिला टीम की खूब तारीफ करते हुए इस सफर को यादगार करार दिया।

रमन ने कहा कि “लड़कियों ने एक यूनिट के तौर पर खेला। जैसा कि उनके विरोध में कहा गया कि टीम महज एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर थी। इस सभी ने काफी कड़ी टक्कर दी और सामने बहुत सारी चुनौतियां थी जिससे बेहतर तरीके से मुकाबला किया। सभी मुकाबले मुश्किल थे जिनमें लड़ना पड़ा। हम सभी इसके लिए तैयार थे। लड़कियों ने वाकई में हमें गर्व महसूस कराया।”

कोच रमन ने कहा टीम ने खेला बहुत शानदार खेल

सेमीफाइनल मैच धुलने के सवाल पर रमन ने कहा। “मैं नहीं चाहता कि कोई बहाना लगे। लेकिन हम इसमें कुछ नहीं कर सकते थे जैसे हमने फाइनल में जगह बनाई। हम पूरे हफ्ते काफी सक्रीय रहे किसी भी युवा टीम के लिए ये बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता। बारिश में तुरंत मैदान से बाहर जाना और फिर बारिश रुकने पर तुरंत ही वापस लौटना। ये बहुत ही मुश्किल है। और टीम द्वारा किया जाता है।”

महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में हार के बाद पहली बार आया कोच का बयान, रमन ने कही टीम को लेकर ये बात 4

“एक हफ्ते मे से आधे वक्त तो हमने बारिश को ही देखते हुए वक्त बिताया, फिर जाकर आपको कुछ प्रैक्टिस सेशन मिले। इसके बाद आप फाइनल में उतरते हैं और मानसिक रूप से बिल्कुल भी आसान नहीं होता। तुरंत खेल के लिए तैयार होना और तुरंत बारिश की वजह से रुकना ये ऐसा है जो सिर्फ अनुभवी टीम ही कर सकती है। ये सबको अनुभव के साथ आएगा।