भारत के साथ मिली हार के बाद एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का मिलेगा साथ 1

ऑस्ट्रेलियाई टीम का शुक्रवार को हैदराबाद में होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच के बारिश के कारण धुलने के साथ ही भारत का दौरा खत्म हो गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज के तरह पांच मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने आयी थी। ऑस्ट्रेलिया को जहां वनडे सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी।

Advertisment
Advertisment

भारत के साथ मिली हार के बाद एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का मिलेगा साथ 2

 

मिचेल मार्श अपनी कंधे की चोट से उबरे

ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस दौरे पर उनके सबसे अहम ऑलराउंड खिलाड़ी मिचेल मार्श नहीं आ पाए थे, जो पिछले कई दिनों से अपने कंधे की चोट से जूझ रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल मार्श के ऑलराउंडर योगदान को देखते हुए कहीं ना कहीं मार्श की कमी को खलते देखा गया।

Advertisment
Advertisment

मिचेल मार्श भारत के दौरे पर तो नहीं आ सके, लेकिन अब वो अपने कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और अब ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं।

भारत के साथ मिली हार के बाद एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का मिलेगा साथ 3

ऑस्ट्रेलिया के खेलने पर मुझे होना चाहिए छठे नंबर का बल्लेबाज

मिचेल मार्श अब चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की एशेज सीरीज की टीम में जगह बनाने के लिए तत्पर हैं। मिचेल मार्श का मानना है, कि

“चोट के कारण हाल के दिनों में नहीं खेलना वरदान साबित हुआ है। क्योंकि उन्हें खेल से पर्याप्त मात्रा में आराम भी मिल गया। जिससे अब वापसी में मजबूती मिलेगी। ये स्पष्ट रूप से मुझे बल्लेबाज के तौर पर काम करने का मौका देगा। जो अब तक बहुत शानदार रहा है। जैसे ही मैं ठीक हुआ और खेलने के लिए तैयार हुआ तो मैं सबसे पहले एक ऑलराउंडर ही हूं। लेकिन आखिर में जब मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने जा रहा हूं, तो मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे नंबर का बल्लेबाज होना चाहिए।”

भारत के साथ मिली हार के बाद एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का मिलेगा साथ 4

शॉन मार्श फॉर्म में होने पर होते हैं देश के सबसे शानदार बल्लेबाज

इसके साथ ही मिचेल मार्श ने आगे अपने भाई शॉन मार्श को लेकर कहा कि

“अब शान के साथ अच्छी बात ये है कि वो वर्तमान में घरेलू सर्किट में ये सीजन खेल रहे हैं। जो अपने जीवन के एक अच्छे चरण में हैं जहां पर वो खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहा है। मुझे लगता है कि चयनकर्ता और शॉन के साथ ये बात है कि उन्हें पता है, कि जब वो फॉर्म में होते हैं तो देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, वो अब स्पष्ट रूप से अपने  शानदार फॉर्म में हैं।”

भारत के साथ मिली हार के बाद एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का मिलेगा साथ 5