भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद, 'योगी आदित्यनाथ' ने शानदार ढंग से टीम को दी बधाई 1

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है. भारत इससे पहले कभी भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी. भारत की जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. देश के राष्ट्रपति ने भी भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर उनको बधाई दी है. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शानदार ढंग से भारतीय टीम को बधाई दी है.

योगी आदित्यनाथ ने ऐसे दी भारतीय टीम को बधाई 

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद, 'योगी आदित्यनाथ' ने शानदार ढंग से टीम को दी बधाई 2

Advertisment
Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भारतीय टीम की जीत पर लिखा, ऑस्ट्रेलिया जैसी शक्तिशाली क्रिकेट टीम के विरुद्ध उन्हीं की धरती पर टेस्ट श्रृंखला जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए कप्तान विराट कोहली और टीम के हर सदस्य को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. समस्त देशवासियों को आपकी इस गौरवपूर्ण ऐतिहासिक जीत पर गर्व है.

यहाँ देखें पूरी पोस्ट 

बता दें, भारत की 71 साल में यह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली टेस्ट सीरीज जीत है. इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीत का स्वाद नहीं चखा सका था.

भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था. आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीतकर वापसी की लेकिन भारत ने मेलबर्न में तीसरा मैच 137 रन से जीता और श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनायी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई.

इससे पहले 2-0 से हारी थी भारतीय टीम 

BCCI congratulates Indian team on winning series in Australia

Advertisment
Advertisment

चतेश्वर पुजारा के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनको आखिरी टेस्ट के लिए मैन ऑफ द मैच और पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए. उनको मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया.

बता दें, इससे पहले जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी. तब 2-0 से हार गई थी. उसी सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी छोड़ दी थी.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।