तमिलनाडू प्रीमियर लीग की अपार सफलता के बाद अब एक और राज्य शुरू करेगा टी-20 लीग, जाने कहीं यह आपका ही राज्य तो नहीं..... 1

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने अपार सफलताओं और प्रसिद्धि के कारण पूरे विश्व के क्रिकेट जगत में नई क्रान्ति ला दी, जिसके बाद से पूरी दुनिया ने इसी के तर्ज पर अपने देश में टी-20 टूर्नामेंट के कई लीगों का आयोजन करने लगी। इसी कड़ी में भारत के तमिलनाडु राज्य में शुरू की गई तमिलनाडु प्रीमियर लीग ने भी जबरदस्त धूम मचाते हुए अपनी सफलताओं ने झण्डेे गाड़े। जिसके बाद आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भी अपने राज्य में टी-20 लीग के शूरूआत करने की घोषणा कर दी।

साल 2018 के नवंबर-दिसम्बर माह में प्रीमियर लीग शुरू करने की तैयारी में आन्ध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन-

Advertisment
Advertisment

तमिलनाडू प्रीमियर लीग की अपार सफलता के बाद अब एक और राज्य शुरू करेगा टी-20 लीग, जाने कहीं यह आपका ही राज्य तो नहीं..... 2

आने वाले समय में अान्ध्र प्रदेश की क्रिकेट एसोसिशन ने प्रीमियर लीग की शुरूआत साल 2018 के नंवबर- दिसंबर के महीनें में शुरू करने का विचार कर रही है, जिसके द्वारा राज्य क्रिकेट एसोसिशन को राजस्व में बढ़ोत्तरी के अलावा युवा खिलाड़ियों को इस लीग के जरिए अपने हुनर को दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा। इस बात की घोषणा आऩ्ध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष ने बैठक के बाद की।

6 टीमें लेगी हिस्सा-

तमिलनाडू प्रीमियर लीग की अपार सफलता के बाद अब एक और राज्य शुरू करेगा टी-20 लीग, जाने कहीं यह आपका ही राज्य तो नहीं..... 3

Advertisment
Advertisment

साथ ही  इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जिसमें बेजावड़ा बादशाह, गोदावरी जगुआर्स, गुटुर मिर्किस, काडपा किंग्स, नेलौर लांयस और वाइजैग व्हेल्स की टोमे हैं।इसके अलावा इस प्रीमियर लीग की थीम आन्ध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने ‘योर टाइम इज नाऊ’( अब तुम्हारा समय है) रखा है।

रेडमून क्रिएटिव कंपनी से हुआ करार-

तमिलनाडू प्रीमियर लीग की अपार सफलता के बाद अब एक और राज्य शुरू करेगा टी-20 लीग, जाने कहीं यह आपका ही राज्य तो नहीं..... 4

करीब एक महीने तक चलने वाले इस प्रीमियर लीग में आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने रेडमून क्रिएटिव कंपनी के साथ करार किया है, जो इस टूर्नामेंट के आयोजन का जिम्मा अपने पास रखेगी।

तमिलनाडु के प्रीमियर लीग की तर्ज पर शुरू होने वाले टूर्नामेंट को लेकर आंध्र क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि,‘ तमिलनाडु में खेले गए प्रीमियर लीग की अपार सफलताओं के बाद कई अन्य राज्य को इस तरीके के टूर्नाेंमेंट की शुरुआत करने की प्रेरणा मिली है। साथ ही इस लीग को शुरूआत करने के साथ हमारा यह प्रयास रहेगा कि  इस खेल को लेकर देखने वाले दर्शक जमकर लुत्फ़ उठाये। हमे पूरी आशा है कि स्टेडियम में प्रीमियर लीग के मैचों को देखने के लिए काफी दर्शक मौजूद रहेगें।

इसके अलावा इस टूर्नामेट से नये युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, जिसके कारण यह प्रीमियर लीग आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन के लिए हर लिहाज से हितकारी होगी।’