आरसीबी की जीत के बाद प्लेऑफ का बदला समीकरण, अब ये 4 टीम कर रही है प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई 1

आईपीएल 2018 में अब तक 51 मैच खत्म हो चुके हैं। आज इस सीजन का 51वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जा रहा था। इस मैच में आरसीबी ने सनराइजर्स को 14 रन से हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को बनाए रखा है। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार अंक तालिका में 5वीं स्थान पर आई है।

सनराइजर्स नंबर वन

आरसीबी की जीत के बाद प्लेऑफ का बदला समीकरण, अब ये 4 टीम कर रही है प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई 2
क्रेडिट- बीसीसीआई

आज के मैच के बाद भी सनराइजर्स के पोजिशन में कोई फर्क नहीं पड़ा है। उन्होंने अपने 13 मैचों में से 9 में जीत और 4 में हार झेली है। इसी के साथ उनके खाते में 18 अंक हैं और वो इस टूर्नामेंट में टॉप पर हैं। वहीं आज उन्हें आरसीबी ने हराया है।

Advertisment
Advertisment

आरसीबी के पास अभी भी मौका

आरसीबी की जीत के बाद प्लेऑफ का बदला समीकरण, अब ये 4 टीम कर रही है प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई 3
क्रेडिट- बीसीसीआई

आरसीबी के पास अब 12 अंक हैं और उनका अगला और आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं। अगर वो उस मैच को जीत जाते हैं तो उनके 14 अंक होंगे और वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं। ठीक उसी तरह की हालत राजस्थान रॉयल्स की भी है। उनके पास भी इस वक्त प्लेऑफ में जाने का मौका है।

चेन्नई का भी प्लेऑफ कंफर्म

आरसीबी की जीत के बाद प्लेऑफ का बदला समीकरण, अब ये 4 टीम कर रही है प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई 4
क्रेडिट- बीसीसीआई

वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के 12 मैच हुए हैं लेकिन वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो चुके हैं। उनके पास 16 अंक हैं और उनका अगला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की कंडीशन खाफी खराब हो गई हैं। वो टॉप से अब नंबर 7 पर आ गई हैं। उन्हें यहां से क्वालिफाई करने के लिए अगले मैच में सीएसके को बड़े अंतर से हराना होगा।

51 मैचों के बाद की अंक तालिका

आरसीबी की जीत के बाद प्लेऑफ का बदला समीकरण, अब ये 4 टीम कर रही है प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई 5

PHOTO CREADIT: CRICBUZZ

Advertisment
Advertisment
    TEEM     M    W   L  PT  NRR
    SRH  13   9  4  18  +0.0319
    CSK  12   8  4  16  +0.383
    KKR  13   7  6  14  -0.091
    MI  13   6  7  12  +0.384
   RCB  13   6  7  12  +0.264
   RR  13  6  7  12  -0.403
   KXIP  13  6  7 10  -0.490
   DD  12  3  9  6  -0.478