टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी के बाद हनुमा विहारी की अब ये है तमन्ना 1

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वेस्टइंडीज का दौरा बहुत ही यादगार रहा। इस दौरे पर भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज का तीनों ही फॉर्मेट में क्लीन स्वीप किया। इस बड़ी कामयाबी के बीच भारतीय टीम को आखिर में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक बड़ा मजबूत पहलू हाथ लगा।

हनुमा विहारी ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी स्थिति को किया मजबूत

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपने प्रदर्श से हर किसी को प्रभावित किया और भारतीय टीम के मध्यक्रम में एक मबजूत बल्लेबाज की कमी को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाया।

Advertisment
Advertisment
हनुमा विहारी
Hanuma Vihari. (Photo: Twitter/@BCCI)

हनुमा विहारी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार लय में नजर आए और उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 289 रन बनाए। हनुमा ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी बनाने में कामयाब रहे। उनकी इस कामयाबी के बाद अब उनका टेस्ट में स्थान मजबूत होता दिख रहा है।

अब वनडे में जगह बनाने पर है नजरें

तो वहीं हनुमा विहारी टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत करने के बाद भारतीय वनडे टीम का भी हिस्सा बनना चाहते हैं। हनुमा विहारी भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट भी खेलना चाहते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी के बाद हनुमा विहारी की अब ये है तमन्ना 2

टेस्ट क्रिकेट की कामयाबी के बाद वनडे में भारतीय टीम में मौका मिलने की बात पर हनुमा विहारी ने कहा कि

Advertisment
Advertisment

“ये चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट पर निर्भर है। जब भी वो मुझे लेना चाहते हैं मैं उस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरे हाथ में जो है वो टेस्ट क्रिकेट है और अगर प्रदर्शन कर सकता हूं, तो मैं वनडे के लिए दरवाजे खोल सकता हूं, लेकिन ये उनके हाथ में नहीं है।”

टीम के लिए योगदान देना रखता है सबसे ज्यादा मायने

हनुमा विहारी अपने प्रदर्शन से बहुत ही खुश हैं और उन्होंने इसको लेकर कहा कि

टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी के बाद हनुमा विहारी की अब ये है तमन्ना 3

“मैंने पिछले 7-8 सालों से ऐसा किया है, इसलिए मैं तुलना या कुछ और करना नहीं चाहता, लेकिन टीम का योगदान और मदद करना एक अच्छा अहसास है। दोनों टेस्ट पारियों में मेरा स्कोर काफी अच्छा रहा था। ये बहुत अच्छा लगता है और सिर्फ मैं तो योगदान देना चाहता हूं। संख्या मेटर नहीं करती है आप टीम के लिए क्या योगदान देते हैं वो ज्यादा मायने रखता है।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।