विराट कोहली ने लिया प्रण, इंग्लैंड में जीता 2019 विश्वकप तो करेंगे ये काम 1

साल 2002 इंग्लैंड का लॉर्ड्स का मैदान. नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हरा कर सीरीज जीती.उसके बाद भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के बालकनी में टीम की टीशर्ट सबके सामने उतार दी थी. 2019 का विश्व कप आने वाला है. इस समय भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी सौरव गांगुली की तरह ही एग्रेसिव हैं. क्या पता अगर इस बार भी टीम जीतती है. तो फिर इतिहास दोहराया जाए.

सौरव ने एक इंटरव्यू में कही थी ये बात

मैं अभी आपको गारंटी देता हूं कि वह विश्व कप जीत गया तो कैमरे तैयार रखना. उसके सिक्स पैक्स हैं और वह कमीज के बिना ऑक्सफोर्ड की सड़कों पर घूमता दिखे तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी.’ बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘उसके पीछे हार्दिक पंड्या होगा. 120 प्रतिशतविराट कोहली ने लिया प्रण, इंग्लैंड में जीता 2019 विश्वकप तो करेंगे ये काम 2

Advertisment
Advertisment

 

विराट ने कहा था मेरे साथ ये खिलाड़ी भी होंगे शर्टलेश

कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अकेला रहूंगा. टीम में कई खिलाड़ियों के सिक्स पैक्स हैं. हम सभी कमीज के बिना सड़कों पर दिखेंगे. हार्दिक पंड्या, बुमराह वगैरह.’ गांगुली और कोहली ने क्रिकेट इतिहासकार बोरिया मजूमदार की किताब ‘इलेवन गाड्स एंड अ बिलियन इंडियंस’ का विमोचन किया.

विराट कोहली ने लिया प्रण, इंग्लैंड में जीता 2019 विश्वकप तो करेंगे ये काम 3

विश्व कप जितने की दावेदार है भारत 

विश्व कप के जितने के लिए सबसे मजबूत टीमों में भारत का नाम भी लिया जा रहा है. टीम ने हालिया के दिनों में जैसा प्रदर्शन रहा है. उसे देखते हुए लगता है. कि टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली है. 21 नवंबर से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही है. विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम के बाद वापसी कर रहें हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम की तैयारी कैसी है.विराट कोहली ने लिया प्रण, इंग्लैंड में जीता 2019 विश्वकप तो करेंगे ये काम 4

Advertisment
Advertisment

भारत अगर विश्व कप जीतता है तो क्या 2002 का इतिहास दोहराया जाएगा?

विराट ने जिस तरह सौरव के बयान पर अपनी बात रखी दर्शक ये उम्मीद लगा रहे होंगे कि एक बार फिर वही नजारा देखने को मिले जो 2002 के नेटवेस्ट सीरीज के समय देखने को मिला था.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.