भारतीय टीम
LEEDS, ENGLAND - JUNE 17: India A celebrate during a tour match between ECB XI v India A at Headingley on June 17, 2018 in Leeds, England. (Photo by Ashley Allen/Getty Images)

भारतीय टीम के लिए ये विश्व कप अच्छा गया है. सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी भारतीय टीम में विश्व कप के बाद कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है. कुछ युवा खिलाड़ी है जिन्होंने अपने खेल से चयनकर्ता को प्रभावित किया तो है, लेकिन विश्व कप के कारण उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पाया. अब भारतीय टीम के चयनकर्ता इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

5 युवा खिलाड़ी जो विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में कर सकते हैं पदार्पण

1.इशान किशन

भारतीय टीम

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी संन्यास ले सकते है. जिस कारण उनकी जगह टीम में खाली हो जायेगी. हालाँकि उस स्थान के लिए ऋषभ पंत को उतराधिकारी माना जा रहा है लेकिन इशान किशन में भी क्षमता है की वो इस जगह को भर सके.

ये खिलाड़ी इस समय इंडिया ए के लिए वेस्टइंडीज में सीरीज खेलने के लिए जा रहा है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. इसलिए ये खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा हो सकता है.

2.पृथ्वी शॉ

भारतीय टीम

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके पृथ्वी शॉ को अभी भी एकदिवसीय क्रिकेट में अपने पर्दापण का इंतजार है. विश्व कप समीप होने के कारण अब तक चयनकर्ता इस खिलाड़ी को मौका देने में कतरा रहे थे.

Advertisment
Advertisment

लेकिन अब इस खिलाड़ी को मौका मिलना पक्का माना जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के किये आईपीएल खेलते हुए इस खिलाड़ी ने भी सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. इस खिलाड़ी ने 2 टेस्ट मैच में 118.5 की औसत से 237 रन बनाए है. जो एक शानदार रिकॉर्ड है.

3.मयंक अग्रवाल

विश्व कप बाद इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है वनडे डेब्यू का मौका 1

ये खिलाड़ी इस समय विजय शंकर के चोट लगने के बाद विकल्प के रूप में विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बना है. लेकिन अब सेमीफाइनल मैच नजदीक होने के कारण मयंक अग्रवाल को मौका मिलना मुश्किल ही माना जा रहा है.

लेकिन ये खिलाड़ी विश्व कप के बाद भारतीय टीम के लिए जरुर पर्दापण कर सकता है. इस खिलाड़ी ने भी टेस्ट मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को बहुत प्रभावित किया था. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 2 टेस्ट मैच में 65 की औसत से 195 रन बनाए है.

4. राहुल चाहर

विश्व कप बाद इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है वनडे डेब्यू का मौका 2

इस युवा स्पिनर ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने में इस युवा खिलाड़ी का अहम योगदान रहा था. राहुल चाहर ने अब तक आईपीएल में 16 मैच में 15 विकेट लिए और मात्र 6.78 की इकॉनमी से रन दिए.

जोकि टी20 में एक स्पिनर के लिए बहुत ही कम मानी जाती है. ये खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेलता रहा है और वहां पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है. इसलिए अब जल्द ही ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए भी खेल सकता है.

5.नवदीप सैनी

विश्व कप बाद इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है वनडे डेब्यू का मौका 3

ये युवा तेज गेंदबाज विश्व कप के लिए चुने गये स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल था. इस समय नवदीप सैनी विश्व कप में खेल रही भारतीय टीम को नेट्स में अभ्यास कराने के लिए गये है. नवदीप सैनी के पास अच्छी गति है.

उसके साथ ही वो अच्छे बाउंसर मारने के लिए भी जाने जाते है. इस खिलाड़ी ने भी आईपीएल में मुश्किल ओवरों कराए थे और उसमें शानदार गेंदबाजी भी करायी थी. इस कारण ये तेज गेंदबाज विश्व कप के बाद भारतीय टीम के लिए पर्दापण कर सकता है.