ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन सोशल मीडिया पर बहुत व्यस्त रहते हैं. लेकिन कभी कभी बड़े खिलाड़ियों के साथ उनके फैन्स कुछ ऐसा कर देते हैं जिसपर विश्वास नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन का अभी हाल ही में ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया और अब उनका इन्स्टा अकाउंट हैक हो गया है.
शेन वॉटसन का इन्स्टा अकाउंट हुआ हैक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का दिग्गज खिलाडी शेन वॉटसन के इन्स्टा पर 1.3 मिलियन फॉलोअर हैं, इन सब के बीच अभी हाल में उनका ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था, इसके बाद अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है, सिर्फ इतना ही नहीं उनके इन्स्टा अकाउंट से पिछले 45 मिनट में करीब 24 अश्लील पोस्ट शेयर की गई हैं.
वॉटसन इन दिनों भारत में हैं और 21 घंटे पहले (14 अक्टूबर) उनके अकाउंट से एक इवेंट की फोटो शेयर की गई थी, जिसके बाद आज (15 अक्टूबर) को उनका ऑफिशियल अकाउंट हैक हो गया है. इसके बाद फिलहाल खुद इस दिग्गज ने इस बात की जानकारी दी थी.
Twitter last Friday where amazing at getting onto it so quickly but Instagram…….. where are you?????
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) 15 October 2019
My apologies to everyone for the illicit photos that have been posted on my Instagram account.
First my Twitter account on Friday got hacked and now Instagram today.
Instagram needs to help out a lot quicker when things like this happens. This is taking way too long!!! 😡😡😡😡— Shane Watson (@ShaneRWatson33) 15 October 2019
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर शेन ने रखी अपनी राय
यहां तक कि शेन वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग के बाद से क्रिकेट से अपने ब्रेक का आनंद ले रहे हैं, उन्होंने सोमवार को एमएस धोनी के सन्भयास पर खुल कर अपनी राय रखी, उनको लगता है की अभी भी माही क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं.
“उनके पास अभी भी खेल का कौशल है, उन्हें क्रिकेट से कब सन्यास लेना है यह उन पर छोड़ देना चाहिए, वह अभी भी शानदार तरीके से खेलते है, ऐसे में यह फैसला उन पर निर्भर करता है.”