After Virat Kohli's retirement 3 players will be the biggest contenders for batting at number-3

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं। एशिया कप 2022 में अफ़ग़निस्तान के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने इस बात को साबित भी कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली का बल्ला जमकर गरजा। वर्तमान समय में यह खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में है जहाँ विश्व कप खेला जाना है।

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन संन्यास एक ऐसा सच है, जिससे हर खिलाड़ी गुजरता है। एक ना एक दिन हर खिलाड़ी को अपने खेल से संन्यास लेना ही पड़ता है। कोहली को भी कभी ना कभी संन्यास लेना ही होगा। ऐसे में सवाल यह है कि अगर किसी दिन विराट संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया में नंबर तीन का उत्तराधिकारी कौन होगा। ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जो आने वाले समय में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन

Ishan Kishan

इस लिस्ट में पहला नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) का है जो नंबर तीन के सबसे बड़े उत्तराधिकारी साबित हो सकते हैं और विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं। ईशान ने इस बात को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में साबित भी कर दिया है।

दूसरे वनडे मैच में ईशान ने शानदार पारी खेली। इस युवा खिलाड़ी ने 84 गेंदों में 4 चौके-7 छक्के की मदद से 93 रन बनाए थे। हालांकि, इस दौरान ईशान अपने शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने यह बता दिया कि वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं।

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का है जो नंबर तीन के सबसे बड़े उत्तराधिकारी साबित हो सकते हैं और विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं। अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार शतक और एक बार अर्धशतक जड़कर इस बात को साबित भी कर दिया है।

पहले वनडे मैच में अय्यर ने 37 गेंदों में 8 चौके की मदद से 50 रन बनाए तो वहीं, दूसरे वनडे मैच में अय्यर ने शतक जमाया। इस खिलाड़ी ने 111 गेंदों में 15 चौके की मदद से नाबाद 113 रनों की शतकीय पारी खेली। शतक जड़कर उन्होंने यह बता दिया कि वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं।

संजू सैमसन

 Sanju Samson

इस लिस्ट में तीसरा नाम संजू सैमसन (Sanju Samson) का है जो नंबर तीन के सबसे बड़े उत्तराधिकारी साबित हो सकते हैं और विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं। संजू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर इस बात को साबित भी कर दिया है।

पहले वनडे में उन्होंने 63 गेंदों में 3 छक्के-9 चौके की मदद से नाबाद 86 रन बनाए जबकि दूसरे वनडे में इस खिलाड़ी ने 36 गेंदों में 1 चौका-1 छक्का की मदद से 30 रन बनाए। ऐसे में संजू ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं।