वीरेंद्र सहवाग के बाद इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भी उठाए ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी पर सवाल 1

आईपीएल में इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब का नया कप्तान बनाया गया था। ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी में इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब लगभग प्लेऑफ के लिए पहुंच ही गई थी। आखिरी मैच में राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट से हारने के साथ ही उनके मंसूबों पर पानी फिर गया था। वैसे पहली बार कप्तानी कर रहे मैक्सवेल ने ठीक-ठाक कप्तानी की थी। इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मैक्सवेल ने पहली बार बड़ी टीम की कप्तानी संभाली

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल के लिए इस साल बड़ी खुशी हाथ लगी है। मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में चार साल बाद मौका मिला और इस मौके को मैक्सवेल ने अपने ही अंदाज में भुनाते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। जिसके बाद उन्हें आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी का मौका मिला मैक्सवेल के लिए ये उनके करियर में पहली बार कोई बड़ी टीम की कप्तानी करने का मौका रहा साथ ही उससे पहले वो क्लब स्तर पर एक बार कप्तानी कर चुके हैं।किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

 

सहवाग ने मैक्सवेल की कप्तानी पर उठाए थे सवाल

किंग्स इलेवन पंजाब को पुणे के खिलाफ आखिरी मैच में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर हाल में जीतना था लेकिन टीम के निराशजनक प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना पड़ा इसको लेकर टीम के मेंटर वीरेन्द्र सहवाग ने टीम के विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही कप्तान मैकेसवेल की भी आलोचना कि थी। सहवाग ने कहा था कि “हम जानते हैं कि जब मैक्सवेल बरसते हैं तो अकेले दम पर मैच जीता देते हैं। लेकिन इस बार वो आठ से 9 मैचों में नहीं चल पाए जो काफी निराशाजनक रहा। खासतौर पर तब जब उन्हें भारत में टेस्ट मैच खेलने का अनुभव हो गया था”

Advertisment
Advertisment

मैक्सवेल की कप्तानी पर पोटिंग ने दी अपनी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले अपने हमवतन ग्लेन मैक्सवेल को लेकर कहा कि “मुझे तब थोड़ा सा आश्चर्य हुआ था जब मैक्सवेल को कप्तानी दी गई थी क्योकिं आखिरी साल के आईपीएल में आपकी टीम कुछ खास नहीं कर पायी थी।  जब मैनें कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं। मैं भी मैक्सवेल को लेकर यहीं सोचता हूं। मुझे लगता हैं कि मैक्सवेल इतनी बड़ी और अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते हैं। कप्तान के तौर पर जब स्थिति आपके खिलाफ जो रही होती है तो आपको आपकी जिम्मेदारी संभालनी होती है।  लेकिन कहीं ना कहीं थोड़ा उन्होनें जिम्मेदारी को संभालने का काम किया लेकिन मैक्सवेल के लिए कप्तानी के मामले में अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है।”ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को अपने राज्य की टीम से नहीं खेलने पर इस दिग्गज ने लगायी उन्हें जमकर फटकार