सूरमा देखने के बाद फिल्म की तारीफ में सचिन ने कह दी बड़ी बात, बताया- क्यों देखना चाहिए 1

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर बुधवार को पंजाबी सुपरस्टार दलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद नज़र आयीं. बता दें, यह फिल्म13 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

सूरमा पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की ज़िंदगी पर आधारित है. बुधवार को मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी थी. सचिन के साथ ही इसमें खेल व सिने जगत की कई हस्तियां पहुंची.

Advertisment
Advertisment

सूरमा देखने के बाद फिल्म की तारीफ में सचिन ने कह दी बड़ी बात, बताया- क्यों देखना चाहिए 2
संदीप सिंह का किरदार पंजाब के मशहूर एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) निभा रहे हैं. वो पहले भी बॉलीवुड में काम कर चुके है. फिल्म में दिलजीत के साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी हैं. कहानी संदीप के बचपन से शुरू होकर उनके हॉकी लीजेंड बनने तक के सफर को बयां करती है.

फिल्म दलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा को शाद अली द्वार डायरेक्ट किया है. सूरमा को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं.

सूरमा देखने के बाद फिल्म की तारीफ में सचिन ने कह दी बड़ी बात, बताया- क्यों देखना चाहिए 3
फिल्म के देखने के बाद सचिन बिना तारीफ किये नहीं रह पाए. सचिन ने सूरमा के बारे में कहा कि

“एक वास्तविक कहानी को क्या शानदार ढंग से पर्दे पर दर्शाया गया है. देश के लिए खेलने का जब्जा जैसा संदीप सिंह के अन्दर था वह वाकई सराहनीय था. सूरमा देख मज़ा आ गया. इस फिल्म को मेरी तरफ से ढ़ेरो शुभकामनाएं.”

यह फ़िल्म एक खिलाड़ी के जीवन पर आधारित है तो ऐसे में सचिन का स्क्रीनिंग पर पहुंचना खेल और खिलाड़ियों के प्रति एक बार फिर से उनका सम्मान दिखाता है. सचिन के अलावा क्रिकेटर ज़हीर ख़ान भी इस मौके पर अपनी अभिनेत्री वाइफ सागरिका घाटगे के साथ पहुंचे थे.

Advertisment
Advertisment

इस बीच दलजीत दोसांझ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि यह फ़िल्म खिलाडिय़ों में नया जोश और जज्बा भरेगी. यह फ़िल्म देखने के बाद खिलाड़ियों को भी लगेगा कि उन्हें संदीप सिंह की तरह आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए. बहरहाल, स्क्रीनिंग के दौरान दिग्गज फ़िल्मकार सुभाष घई भी अपने परिवार के साथ ‘सूरमा’ देखने पहुंचे थे.