IND vs AUS: पहले मैच में जीत के बाद, विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए कही ये दिल छु जाने वाली बात 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 236 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत ने 48.2 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 240 रन बना लिए और यह मैच अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने आई. तब उनकी सलामी बल्लेबाजी काफी खराब रही. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साझेदारी तो करी. लेकिन ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाएं.

Advertisment
Advertisment

भारत के जीत के बाद कोहली ने कही ये बात 

IND vs AUS: पहले मैच में जीत के बाद, विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए कही ये दिल छु जाने वाली बात 2

“यह एक कठिन मैच था. हमने गेंद के साथ अच्छा काम किया. आपके पास केदार के साथ धोनी जैसे खिलाड़ी का अनुभव है. मुझे लगता है कि केदार और धोनी ने जिम्मेदारी ली, यह टीम के लिए बहुत अच्छा था.कुलदीप द्वारा 35 से कम रन देना दस ओवर में  इस पिच पर शानदार काम है. उन्होंने अपने खेल के हर क्षेत्र में शानदार काम किया है”

“कुलदीप वह पूरी तरह ऐसा खिलाड़ी है, जिसको लगता है कि वह मैच खत्म करना चाहता है. कुलदीप कुछ समय से ऐसा कर भी रहा है. मैंने शमी को इतना दुबला कभी नहीं देखा. जिस गेंद ने उन्होंने मैक्सी को आउट किया. वो शानदार था  उनका विश्व कप में शामिल होना, भारत के लिए एक अच्छा संकेत है”

केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी ने 141 रनों की शानदार साझेदारी करी

रोहित और कोहली के आउट होने के बाद केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी ने 141 रनों की शानदार साझेदारी करी. और भारत को जीत तक पहुँचाया. अब भारतीय टीम को दूसरा मैच नागपूर में खेलना है. अब ये देखना होगा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शिखर धवन को अगले मैच में मौका देते हैं या नहीं.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।

Advertisment
Advertisment