शिखर धवन नहीं बल्कि सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को दिया डेविड वार्नर ने जीत का पूरा श्रेय 1

आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, उसी तर्ज पर इस बार भी टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत हासिल की। मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा था, जीत के बाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने गेंदबाजों की जीत का श्रेय दिया। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने कर दी विजेता की घोषणा

गेंदबाजों की रही अहम भूमिका –

Advertisment
Advertisment

मैच जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा, हमने अपनी योजना के मुताबिक ही खेले हैं। इस मैच को जीतने में गेंदबाजों की काफी अहम भूमिका रही है। हमारी टीम के तेज और मध्यम गति के गेंदबाजों  ने बखूबी गेंदबाजी की है। उन्होंने मुंबई को कम रनों पर ही रोक दिया।

भूवी और राशिद का किया जिक्र –

वार्नर ने राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार का जिक्र करते हुए कहा, राशिद और सिद्धार्त कौल ने शुरूआत में काफी अच्छी गेंदबाजी की और इसके बाद अंत में भुवनेश्वर ने अहम भूमिका निभाई है। टीम के सभी गेंदबाजों  ने अपने ओवरों को अच्छे से किया है। इसके अलावा नबी का जिक्र करते हुए कहा, नबी, मुंबई पर दबाव बनाने में कामयाब रहे थे, उनकी वजह से दूसरे गेंदबाजों को भी काफी मदद मिल गयी थी।  सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद अब इस दिग्गज ने भी किया भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का समर्थन

धवन की तारीफ में बोले वार्नर –

Advertisment
Advertisment

वार्नर ने टीम की बल्लेबाजी का जिक्र करते हुए कहा, शिखर धवन और मोइजिज हेनरिक्स ने काफी अच्छी शुरूआत दी थी, इस वजह से टीम को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और अगले मैचों में भी अच्छा करेंगे।