विराट कोहली

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया का दबदबा बरकरार रहा। तीनों क्षेत्रों में टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर दिया। वहीं सीरीज जीतने के बाद कप्तान कोहली ने साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ बातचीत की।

विराट कोहली ने दिखाई स्पिरिट ऑफ क्रिकेट

सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने खुशी-खुशी ट्रॉफी उठाई। विराट कोहली ने बतौर कप्तान 51वां मैच खेला जिसमें जीत भी दर्ज कर ली है। मैच खत्म होने के बाद अमूमन खिलाड़ी अपने खेमे के साथ सेलिब्रेट करते नजर आते हैं।

Advertisment
Advertisment

मगर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सीरीज हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस समेत खिलाड़ियों से बातचीत की। इसकी तस्वीर बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल पर शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन लिखा- स्पिरिट ऑफ क्रिकेट

विराट सेना ने किया साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप

फाफ डू प्लेसिस

टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पिछले 2 साल से अधिक वक्त से नंबर-1 पर काबिज है। टीम ने लगातार 11 सीरीज जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की पिटाई की तो वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। पहले मैच को 203, दूसरे को एक पारी और 137, तीसरे मैच को 202 और एक पारी से जीतकर अफ्रीकी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया।

रोहित-मयंक की जोड़ी ने की टीम की चिंता दूर

INDvsSA: सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया सभी का दिल 1

पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया अपने सलामी बल्लेबाजों को लेकर चिंता में थी लेकिन रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने टीम की यह परेशानी खत्म कर दी है। रोहित ने बतौर टेस्ट ओपनर टेस्ट करियर की मानो नई शुरुआत की है। उन्होंने 4 पारियों में 2 शतक और 1 दोहरे शतक के साथ 529 रन बना डाले। वहीं मयंक ने भी