मुंबई इंडियन्स के इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने दिया तीसरी आईपीएल जीत का श्रेय 1

आईपीएल के इस सीजन के खिताबी मुकाबलें में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और पहली बार फाइनल में पहुंची राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीमें आमनें-सामनें होंगी। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास में खिताबी तिकड़ी करने उतरी वहीं राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीम पहली बार खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे के साथ उतरी इस महामुकाबलें में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की शानदार गेंदबाजी के सामनें अपने 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। इसके जवाब में राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीम आखिरी गेंद तक भी इस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी और 1 रन से मैच गंवा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया।

मुंबई इंडियंस ने बनाए 129 रन

Advertisment
Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत बहुत ही खराब रही। दोनों ही सलामी बल्लेबाज 8 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और अंबाती रायडु ने अपनी टीम को संभालनें की कोशिश की और जैसे-तैसे टीम के स्कोर को 41 रन तक पहुंचा दिया, लेकिन इसके बाद रायडु के रन आउट होने के बाद तो मुंबई के बल्लेबाजों पर पुणे के गेंदबाज चढ़ बैठे और लगातार अंतराल में विकेट निकालते गए। एक छोर पर क्रुणाल पंड्या की कोशिश के दम पर मुंबई इंडियंस ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 129 रन बनाए।IPL 2017: कप्तान स्टीवन स्मिथ की एक छोटी सी भूल पड़ी पुणे पर भारी, गँवा बैठे अपना पहला आईपीएल

 

रोमांचक मैच में राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीम 1 से चूकी

इस आसान से नजर आ रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट को राहुल त्रिपाठी के रूप में जल्दी ही अपना पहला विकेट खोना पड़ा। पहले विकेट के बाद स्टीवन स्मिथ और अजिंक्य रहाणे ने स्थिति को संभाल लिया। लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज बहुत ज्यादा धीमा खेले। ऐसे में आखिर के ओवरो में मैच बड़ा ही रोमांचक हो गया। आखिर के ओवर में 11 रनों की जरूरत थी और स्टीवन स्मिथ और मनोज तिवारी क्रीज पर थे लेकिन लगातार दो गेंदो में ये दोनों बल्लेबाज चलते बने और राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीम पहली बार खिताब जीतने से 1 रन से दूर रह गई।

Advertisment
Advertisment

130 रनों का स्कोर बचाना रहा बहुत शानदार

इस शानदार जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मैच में एक रन की रोमांचक जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि  “मैं ईमानदारी से कहूं तो बहुत ही निराश था, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने इस मैच को शानदार तरीके से खींच लिया। 130 रनों के स्कोर को बचाना वाकई में बहुत शानदार था। मैं बहुत खुश हूं। हमें कभी भी हमारी योजना को बदलने की जरूरत नहीं पड़ी।अगर आप एक विके लेते हैं जो दूसरा और तीसरा विकेट अपने आप आ सकता है।हमनें इस बारे में चर्चा की थी।”आईपीएल में इन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड है साउथ अफ्रीका से सीरीज जीतने को तैयार

 

गेंदबाजों को दिया इस जीत का श्रेय

साथ ही रोहित ने कहा कि “हमने बेहतरीन वेरिएशन के साथ गेंदबाजी की।गेंदबाजी आक्रमण को बहुत कुछ श्रेय जाता है। जब आपके पास बुमराह और मलिंगा जैसे गेंदबाज होते हैं तो आपको हमेशा इन पर विश्वास रहता है। हमारे स्पिनरों ने भी इस आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की। ये फाइनल मेरे लिए बहुत ही विशेष है। क्योकिं जिस तरिके से टीम मैदान में लड़ी सभी को सलाम है।”