'मैंने उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं...' टीम को व खुद को नहीं, बल्कि इन्हें दिया शेफाली वर्मा ने विश्व कप जीत का पूरा श्रेय 1

Shefali Verma: भारतीय फैंस के लिए कल 29 जनवरी का दिन काफी खुशियों भरा रहा हैं, जहां मेंस टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच जीत कर 3 मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर किया तो वहीं आईसीसी U-19 वूमेंस टी20 विश्व कप को जीत कर महिला ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया है।

जब से भारतीय महिला टीम ने ये खिताब जीता है, तब से सोशल मीडिया पर कप्तान शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमे वो मैच प्रेजेंटशन के बाद भावुक होती हुई नजर आईं।

Advertisment
Advertisment

Shefali Verma ने सभी खिलाड़ियों को दिया विश्व कप जीतने का श्रेय

'मैंने उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं...' टीम को व खुद को नहीं, बल्कि इन्हें दिया शेफाली वर्मा ने विश्व कप जीत का पूरा श्रेय 2

U-19 विश्व कप के फ़ाइनल मैच को भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ख़िताब पर कब्जा जमाया। मैच प्रेजेंटशन के दौरान भारत की कप्तान शेफाली वर्मा (Shefali Verma) बेहद भावुक हो गईं। हालांकि मैच प्रेजेंटशन मे कप्तान शेफाली वर्मा ने टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया।

शेफाली (Shefali Verma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटशन मे बात करते हुए कहा कि,

“सभी लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक दूसरे को प्रोत्साहित किया। मैं टीम इंडिया के स्टाफ़ को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने हमें काफी समर्थन किया। और हमें याद दिलाया कि हम ट्रॉफ़ी के लिए यहां आए थे। मैं बीसीसीआई का धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे यह अच्छी टीम दी।” 

Shefali Verma ने सभी खिलाड़ियों को बताया बेहतरीन खिलाड़ी

शेफाली (Shefali Verma) ने बीसीसीआई को इतनी अच्छी टीम देने के लिए धन्यवाद किया शेफाली ने आगे बात करते हुए कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“हम कप जीतकर बहुत ख़ुश हैं। श्वेता ने स्टाफ़ की बात सुनी और वह इस सीरीज़ में बहुत अच्छी रही। सिर्फ श्वेता ही नहीं  पार्शवी, अर्चना और बाक़ी सब ने अच्छा किया।”

जब शेफाली से पूछा गया कि क्या वो इस साल साउथ अफ्रीका मे सिर्फ ये ही ट्राफी को उठायेंगी तब शेफाली (Shefali Verma) ने जवाब देते हुए कहा कि,

” नहीं बिल्कुल नहीं, हम बड़ी वाली ट्रॉफ़ी भी जीतना चाहेंगे।”

भारतीय महिला टीम का मैच मे दिखा भरपूर जलवा

इस अंडर-19 वूमेंस टी20 विश्व कप मे टीम इंडिया का पूरे मैच मे जलवा जारी रहा चाहे फिर गेंदबाजी से हो या बल्लेबाजी से हो सबमे इन्होंने फैंस के लिए कोई कमी नहीं होने दी। जहां टीम इंडिया ने टॉस जीत कर इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शेफाली (Shefali Verma) के लिए फैसला काफी मददगार साबित हुआ और टीम इंडिया के गेंदबाज ने मात्र 68 रन पर सभी अंग्रेजी बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। पहली पारी मे टीम इंडिया के गेंदबाजी के सामने कोई नहीं टिक पाया।

भारतीय गेंदबाजों के सामने 7 बल्लेबाज तो अपने दहाई के आँकड़े को भी पार नहीं कर पाई। वहीं दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 6 ओवर रहते हुए मैच को जीत लिया जिसमे बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा ने 15, सौम्या तिवारी और तृषा ने 24-24 रन जबकि श्वेता ने 5 रन का योगदान देकर भारत को जीत दिलाई। वहीं सबसे मजबूत कड़ी की बात की जाए तो टीम इंडिया के युवा ब्रिगेड मे से तितास साधू, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये जबकि सोनम यादव, शेफाली वर्मा और मन्नत ने 1-1 विकेट लिया।