वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से पहले दीप्ती शर्मा को उनके रिश्तेदार व पड़ोसी देते थे ताने, लगाते थे घिनौने आरोप 1

आजकल कहा जाता है कि महिलाए पुरुषो से किसी भी काम में पीछे नहीं है. जो आजकल की महिलाए अपने बड़े बड़े कारनामो व कामो से सच भी साबित करके दिखा देती है. आजकल की महिलाए पुरुषो से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. फिर चाहे वह खेल का ही क्षेत्र क्यों ना हो. हालाँकि अगर महिलाए खेल के क्षेत्र में आ जाती है, तो उन्हें बहुत सी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है. महिलाओ को सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना सबसे ज्यादा अपने ही रिश्तेदारों व पड़ोसीयों से करना पड़ता है. और ऐसा ही क्रिकेट खेलने को लेकर मुश्किल का सामना महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को भी करना पड़ा था. जिस दीप्ति शर्मा ने 15  मई को ही आयरलैंड के खिलाफ महिला वनडे इंटरनेशनल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया.PHOTOS: धोनी के शॉट को पकड़ने में रोहित शर्मा के छुटे पसीने हुआ कुछ ऐसा की तस्वीरें देख हँसते हँसते लोट पोट हो जायेंगे आप

क्रिकेट खेलने पर रिश्तेदार व पड़ोसी देते थे ताने

Advertisment
Advertisment

19 साल की दीप्ति भगवान शर्मा आगरा की रहने वाली हैं. पिता भगवान शर्मा रेलवे के रिटायर्ड क्लर्क हैं मां सुशीला एक प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. माता-पिता बेटी को देवी मां का वरदान मानते हैं. उनका कहना है. बेटी ने बेटे से ज्यादा नाम कमाया है. करियर की शुरुआत में उनके पड़ोसी और रिश्तेदार ताने मारते थे. क्रिकेट कैंप के लिए अकेले जाने पर कहते थे. लड़की को अकेले क्यों भेज देते हो शर्म नहीं आती मगर शायद आज दीप्ती के कारनामो से उन रिश्तेदार व पड़ोसी को ही शर्म आ रही होगी.

कुछ दिन पहले ही दीप्ती बनी थी भारत की सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली महिला क्रिकेटर

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से पहले दीप्ती शर्मा को उनके रिश्तेदार व पड़ोसी देते थे ताने, लगाते थे घिनौने आरोप 2

19 साल की दीप्ति ने कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका के पोशेफस्ट्रूम में इंग्लैंड के खिलाफ 27 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 188 रन बनाए इंडियन महिला बल्लेबाज द्वारा वनडे इंटरनेशनल में बनाया गया यह अब तक का बेस्ट स्कोर है. उनसे पहले गाजियाबाद की ही जया शर्मा ने 30 दिसंबर 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में नॉटआउट 138 रन बनाए थे. ओवरऑल महिला वनडे मैचों में यह दूसरा बेस्ट स्कोर है. दीप्ति से ज्यादा रन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम हैं, जिन्होंने 16 दिसंबर 1997 को मुंबई में डेनमार्क के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 229 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

 दीप्ती ने पूनम के साथ मिलकर बनाए थे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के पोशेफस्ट्रूम में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने कई रिकॉर्ड बनाए उन्होंने पहले विकेट के लिए 320 रन की पार्टनरशिप की महिला वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. दोनों ने इंग्लैंड की सारा टेलर और कैरोलिन एटकिन्स द्वारा 8 अगस्त 2008 को लॉर्ड्स में बनाए 268 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा.चैंपियंस ट्राफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने दी विराट कोहली को दी इन 2 गेंदबाजो से बचने की सलाह

ये कह रहे है दीप्ती के आकड़े

दीप्ति शर्मा क्रिकेट की वजह से तीन बार 10वीं का एग्जाम नहीं दे पाईं है. दीप्ति ने 2014 में इंडियन वुमेन्स क्रिकेट टीम में एंट्री की उन्होंने 28 नवंबर 2014 को बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला वनडे खेला अबतक खेले 19 वनडे मैचों में 1 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी समेत 666 रन बनाए हैं. टीम में ऑलराउंडर का रोल निभा रहीं दीप्ति ने 27 विकेट भी लिए हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul