ajit agarkar on virat

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को 18 जून का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम के पास इस दौरे के लिए 6 अच्छे तेज गेंदबाज है, लेकिन कोई 3 तेज गेंदबाज ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे.

अगरकर ने शमी, ईशांत और बुमराह को मौका देने की कही बात

चेतेश्वर पुजारा

Advertisment
Advertisment

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 3 तेज गेंदबाजों को चुना है. उनका मानना है कि कप्तान विराट कोहली को ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर सीमिंग विकेट हो, तो तभी चौथा तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए.

ये शब्द कहे अजीत अगरकर ने

अजीत अगरकर ने बताया, किन 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेले WTC फाइनल 1

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने अपने एक बयान में कहा, “8 जून से न्यूजीलैंड के साथ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को अपने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के साथ अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करनी चाहिए.

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट टीम की गेंदबाजी लाइनअप के नंबर एक गेंदबाज हैं. ईशांत शर्मा के पास काफी अनुभव है. ये तीन तेज गेंदबाज तो निश्चित तौर पर खेलेंगे और अगर सीमिंग विकेट हुई तो आप शायद चौथा गेंदबाज भी खेलते हुए देखें.”

Advertisment
Advertisment

सीम गेंदबाजों के लिए हमेशा मदद मिलेगी

अजीत अगरकर ने बताया, किन 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेले WTC फाइनल 2

अजीत अगरकर ने आगे अपने बयान में कहा, “हम अभी भी नहीं जानते कि परिस्थितियां क्या होंगी, लेकिन हमें लगता है कि इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से, विशेष रूप से, सीम गेंदबाजों के लिए हमेशा मदद मिलेगी. आप कल्पना नहीं कर सकते कि जून के मध्य में पिच बहुत सुखी होगी.”

अब देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का यह सुझाव भारतीय टीम मैनेजमेंट मानता है या नहीं. हालांकि संभावनाए है कि बुमराह, शमी और ईशांत शर्मा टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे.