धोनी, ब्रावो के अलावा सीएसके के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए फ्लेमिंग,बतायी इसके पीछे की खास वजह 1

आईपीएल का 11वां सीजन काफी रोमांचक मोड़ ले चुका है. इसमें हर रोज़ कुछ न कुछ नया दीखने को मिलता है. सभी टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं. इसी के साथ 2 साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे टॉप स्कोरर टीम साबित हो रही है. अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम ने 8 में से 6 मैच अपने नाम कर के सबसे शीर्ष स्थान पर अपनी जगह सुनिश्चित की हुई है.

उम्र नहीं है बाधा 

Advertisment
Advertisment

धोनी, ब्रावो के अलावा सीएसके के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए फ्लेमिंग,बतायी इसके पीछे की खास वजह 2

इस टीम के पुराने खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो अभी भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इन तीनो खिलाडियों ने टीम को मैच जितने में अहम भूमिका निभाई है. जिससे यह साबित होता है कि खेलने के जुनून की आगे उम्र की कोई बाधा नहीं होती.

इस पर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने कोलकाता नाइटराडर्स के खिलाफ मैच से पहले कहा, “उम्र कोई बाधा नहीं है. मेरा मानना है कि ये सीनियर खिलाड़ी अब भी अहम योगदान दे सकते हैं. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन दबाव में परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन मायने रखता है. ऐसे मैच बहुत कम होते हैं, जिनमें आप पर दबाव नहीं हो.”

धोनी ने खेली है कप्तानी पारी 

Advertisment
Advertisment

धोनी, ब्रावो के अलावा सीएसके के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए फ्लेमिंग,बतायी इसके पीछे की खास वजह 3

धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नबाब 79 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली थी. उसी के साथ दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी ने 21 गेंदों में 51 रन बनाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह शानदार खिलाड़ी हैं. इसी के साथ ब्रावो ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेले गए मैच में 30 गेंदों में 68 रन बनाकर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. साथ ही वह हर मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वहीँ बात करे वॉटसन की तो उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में 106 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया.

रायडू ने भी निभाई है अहम भूमिका

धोनी, ब्रावो के अलावा सीएसके के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए फ्लेमिंग,बतायी इसके पीछे की खास वजह 4

चेन्नई को मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका अम्बाती रायडू ने भी निभाई है. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरने वाले रायडू, आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाडी बन गए हैं.

फ्लेमिंग ने 32 वर्षीय की प्रशंसा की और कहा कि, “उनकी भूमिका को उनके कैमपेन की शुरुआत में स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया था. वह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं. हमने उन्हें उस भूमिका में शामिल किया है जिसमे वह किसी भी परिवर्तन को आसानी से अपना सकते हैं.”

रायडू का अंदाज है पसंद 

धोनी, ब्रावो के अलावा सीएसके के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए फ्लेमिंग,बतायी इसके पीछे की खास वजह 5

“वह पहले ऐसा कर चुके हैं. इसलिए उन्होंने जिस तरह से मुंबई के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही वह जिस तरह खेलते हैं उनका वह अंदाज मझे बहुत पसंद है. जिस तरह से उन्होंने इस साल प्रदर्शन किया है, वह हमारे लिए शानदार रहा है. वास्तव में केवल दो स्पॉट हैं, दो या चार. और उन्हें शुरुआत से ही एक बहुत ही स्पष्ट भूमिका निभाई है. इसलिए हम जो संयोजन खेलते हैं उसके आधार पर, वह जानता है कि किस प्रकार का खेल खेलना है.”

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं जितनी अच्छी बल्लेबाजी है. उन्होंने कई रन लुटाए हैं. वॉटसन ने कहा, “हम उच्च स्कोरिंग गेम खेल रहे हैं. इसे परिस्थितियों, दबाव में खराब गेंदबाजी और महान बल्लेबाजी के साथ टीम को बेहतरीन प्रदर्शन करना है. यदि आप तीन-चार गेम हार जाते हैं, तो आप नीचे पहुँच जाएँगे. हम जानते हैं कि इससे हमारे मन में हर मैच को लेकर दर उत्पन्न होता है. साथ ही हर मैच में असहज बनाता है. जो कि एक कॉक के द्रष्टिकोण से अच्छी चीज है.”