सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार फिर चैम्पियन बनाने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने को तैयार आशीष नेहरा 1

भारतीय तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने लगातार चोट के कारण 38 वर्ष की उम्र में दमदार गेंदबाज़ी करके दिखाया है, कि वह अभी कुछ वर्षो तक क्रिकेट खेल सकते हैं. नेहरा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाने के लिए अतिरक्त ज़िम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बुधवार (5 अप्रैल), को आईपीएल 10 के शुरुआती मैच के बिना मुस्ताफिजुर रहमान के टीम की गेंदबाजी आक्रमण के नतृत्व करने से आशीष नेहरा ख़ुश हैं. नेहरा का मानना है, कि हम मौजूदा चैंपियन हैं. दबाव से ज्यादा हमारे ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी है और हम फिर से चैंपियंस की तरह प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.    युवराज सिंह के बाद अब इस बड़े खिलाड़ी ने भी दी कैंसर को मात, अब हैं मैदान पर वापसी को बेताब

Advertisment
Advertisment

नेहरा ने कहा, “हमारा पहला लक्ष्य अंतिम 4 में पहुचना हैं. टीम में महत्वपूर्ण गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर के रहने पर भी दूसरे गेंदबाजों पर भी जिम्मेदारी रहती है. हमारी टीम में  बरिंदर सरन, मोहम्मद सिराज और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान जैसे कुछ और प्रतिभाशाली गेंदबाज़ हैं. ये सभी गेंदबाज हमारी टीम के लिए ‘एक्स’ फैक्टर हो सकते हैं. हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. जब टीम का अहम खिलाड़ी नहीं खेल रहा हो या फिर फॉर्म में न हो तब दूसरे खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी रहती है.”

नेहरा खुश है, कि भुवनेश्वर कुमार ने डेप्थ ओवरों में अपनी क्षमता से कई आलोचकों को गलत साबित किया हैं.   IPL 10: आईपीएल में क्रिकेटर्स से नहीं मिल सकती चीयरलीडर्स, जाने बैन का कारण

“भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. कई आलोचक उनके बारे में कहते थे, कि वह नई गेंद का गेंदबाज़ है, लेकिन उन्होंने सभी आलोचकों को गलत साबित किया. भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं.”

“भुवी सनराइजर्स हैदराबाद के एक महत्वपूर्ण अंग हैं. भुवी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. यह अच्छी बात है, कि अब टीम के ज्यादा से ज्यादा गेंदबाज़ डेथ ओवर में बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.