Ajay Jadeja

आम आदमी ही नही बल्लि सेलीब्रेटी भी नियमों का उल्लंघन करने में पीछे नही हैं. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे अजय अडेजा (Ajay Jadeja) ने भी कुछ ऐसा ही किया है, जिसके चलते वो सुर्खियों में आ गए हैं. अजय जडेजा, जो उत्तरी गोवा के सुरम्य गांव एल्डोना में एक बंगले के मालिक हैं, पर गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने गांव में कचरा फेंकने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

जडेजा के कचरे फेकने का ऐसे हुआ खुलासा

अजय जडेजा

Advertisment
Advertisment

नब्बे के दशक में टीम इंडिया ( Team India) के लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक रहे अजय जडेजा (Ajay Jadeja) स्वच्छता के नियमों को उल्लंघन करके सुर्खियों में आ गए हैं. सुरम्य गांव के सरपंच ने बताया,

“हमें कचरे के कुछ बैगों में अजय जडेजा के नाम पर एक बिल मिला. जब हमने उन्हें भविष्य में गांव में कचरा नहीं फेंकने के लिए कहा, तो अजय जडेजा ने कहा कि वह जुर्माना देने को तैयार हैं. इसलिए उन्होंने भुगतान किया. हमें गर्व है कि ऐसी हस्ती, एक लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी, हमारे गांव में रहता है, लेकिन अजय जडेजा ऐसे लोगों को कचरा मानदंडों का पालन करना चाहिए.”

एल्डोना गांव एक ऐसा गांव है, जहां कई मशहूर हस्तियों का घर है, जिनमें अजय जडेजा और लेखक अमिताभ घोष शामिल हैं.

कभी अजय जडेजा के बिना नहीं होती थी भारतीय टीम की कल्पना

अजय जडेजा

अजय जडेजा (Ajay Jadeja) कभी टीम इंडिया के उन स्टार खिलाड़ियों में शुभार थे, जिनके बिना टीम की कल्पना ही नहीं होती थी. 90 के दशक में काफी लोकप्रिय हुआ करते थे. 1996 के विश्व कप क्वार्टरफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस की जिस तरह से धुनाई की थी उसकी यादें फैन्स के जेहन में आज भी हैं. वर्तमान में अजय जडेजा क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आते हैं.

Advertisment
Advertisment

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर साल 2000 में मैच फिक्सिंग में नाम सामने आने के बाद खत्म हो गया. हालांकि उन्हें आरोपो से बरी कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया में कभी वापसी नहीं कर पाए. स्वभाव से शांत नजर आने वाले अजय जडेजा को मोस्ट स्टाइलिश क्रिकेटर भी माना जाता था.

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर

अजय जडेजा

अजय जडेजा ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए कुल 196 वनडे मैच खेले हैं जहां उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतकों की बदौलत 37.22 की औसत से 5359 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अजय अडेजा उतने सफल खिलाड़ी नहीं रहे.

भारत के लिए उन्होंने 15 टेस्ट मैच ही खेले जहां उन्होंने 24 पारियों में 576 रन बनाए.जहां उन्होंने चार अर्धशतक लगाए. अजय जडेजा ने भारत के लिए तीन विश्व कप खेले. 1992, 1996 और 1999 विश्व कप में उन्होंने बारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था.