ENG vs IND: मयंक अग्रवाल के चोटिल हो जाने के बाद कौन करेगा पारी की शुरुआत? उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिया जवाब 1

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी थी, लेकिन बुरी खबर भारतीय टीम का साथ ही नहीं छोड़ रही है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशीप फाइनल के बाद ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गये, उसके बाद अभ्यास मैचो में आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये, ऐसे में भारतीय टीम की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं, इसी बिच कल शाम एक और बुरी खबर आई, जब टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं.

कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत?

ENG vs IND: मयंक अग्रवाल के चोटिल हो जाने के बाद कौन करेगा पारी की शुरुआत? उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिया जवाब 2

Advertisment
Advertisment

अभ्यास के दौरान मयंक अग्रवाल को मोहम्मद सिराज की एक बाउंसर गेंद जा लगी, जिसके बाद उन्हें जांच के लिए तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया, जिसके कुछ समय बाद बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी कि अब मयंक अग्रवाल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पायेंगे. शुभमन गिल के बाहर होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ही रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे, लेकिन अब उनके चोटिल होने के बाद फिर से यही सवाल उठ रहा है कि मयंक अग्रवाल की जगह अब पारी की शुरुआत कौन करेगा?

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कौन करेगा पारी की शुरुआत

पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे मीडिया से बात करने के लिए मौजूद हुए. इस दौरान उन्होंने भारतीय ओपनिंग जोड़ी को लेकर बात की. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग कौन करेगा इसपर रहाणे ने अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा,

“पुजारा नंबर 3 के खास बल्लेबाज हैं. पारी की शुरुआत कौन करेगा इसको हम अभी भी तय कर रहे हैं, अपने टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से ही यह तय किया जाएगा. पुजारा के लिए तीसरा स्थान तय है वह इसी जगह पर बल्लेबाजी करते आए हैं करेंगे. बतौर ओपनर कौन मैच में उतरेगी इसको लेकर अभी भी चर्चा जारी है. कप्तान और कोच इस बात को लेकर कोई फैसला लेंगे.”