अजिंक्य रहाणे के गोल्डन डक पर आउट होने के बाद श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में बना जोरदार जश्न, वीडियो देख हैरान रह जायेंगे आप... 1

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है. मैच के पांचवे दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट गँवा दिए. भारतीय टीम ने चौथे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. पांचवे दिन भारतीय टीम की पारी को बढ़ाने उतरे के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने टीम का स्कोर सधे हुए अंदाज में आगे बढ़ाया, लेकिन 192 के कुल स्कोर पर लकमल ने केएल राहुल को 79 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर नही टिक सके वह 22 के निजी स्कोर पर लकमल का अगला निशाना बने.

इसके बाद जिस बल्लेबाज ने सबसे अधिक निराश किया वह थे अजिंक्य रहाणे. जो डक होकर चलते बने. उनके आउट होने पर श्रीलंका टीम के आलावा ड्रेसिंग रूम का भी जश्न देखने वाला था.

Advertisment
Advertisment

आते ही विकेट गँवा बैठे रहाणे, श्रीलंका ने मनाया उत्सव-

https://twitter.com/ashusingh0218/status/932474042187001857

टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस टेस्ट मैच में दूसरी बार सस्ते (0) में आउट हो गये. पहली पारी में 4 रन बनाने वाले रहाणे दूसरी पारी में चेतेश्वर पूजार के आउट होने के बाद खेलने आए. मगर वह लकमल की लगातार दूसरी गेंद पर पगबाधा आउट होकर चलते बने. हालंकि, उन्होंने कोहली की सलाह लेकर डीआरएस का इस्तमाल किया. जो अंपायर के द्वारा आउट करार दिए जाने के कारण बेकार साबित हुआ. उनके आउट होने पर श्रीलंका ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त उत्सव देखने को मिला. उन्हें पता था कि यह विकेट बहुत बड़ा है.

बुरे दौर से गुजरते अजिंक्य-

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे के गोल्डन डक पर आउट होने के बाद श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में बना जोरदार जश्न, वीडियो देख हैरान रह जायेंगे आप... 2

अजिंक्य रहाणे इन दिनों लगातार बल्ले से रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. वह पिछले पांच मैचों में 3 बार तो डक हुए हैं यानी पहली ही गेंद पर चलते बने हैं. वह इस टेस्ट से पहले महाराष्ट्र की रणजी टीम की तरफ से घरेलू रणजी टूर्नामेंट खेल रहे थे.

अजिंक्य रहाणे ने 41 टेस्ट मैचों की 70 पारियों में 46.11 की औसत से 2813 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक लगे हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...