अजिंक्य रहाणे की बुरी फॉर्म बनी गले की फांस रहाणे के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 1
Kolkata: Sri Lanka cricket captain Dinesh Chandimal (L) celebrates after the dismissal of Indian batsman Ajinkya Rahane (R) during the second day of 1st cricket Test Match at Eden Gardens, in Kolkata on Friday. PTI Photo by Swapan Mahapatra(PTI11_17_2017_000023B)

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गजब का प्रदर्शन कर रही है, लेकिन एक खिलाड़ी ने भारत की मुश्किल बधाई हुई है, यह खिलाड़ी ऐसे समय आउट ऑफ़ फॉर्म है जब भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. ये खिलाड़ी हैं टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे.

अजिंक्य रहाणे पिछली 5 पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने इन 5 पारियों में 20 रन से ज्यादा नहीं बनाए हैं. पिछली 4 पारियों में तो उन्होंने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. उन्होंने बुरी फॉर्म के चलते ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो किसी भी खिलाड़ी को बाहर करने का कारण बन जाए.

Advertisment
Advertisment

 सबसे कम रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल-

ajinkya rahane flop

अजिंक्य रहाणे भारत के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गये हैं जिन्होंने, एक टेस्ट सीरीज में 1 से 7 नंबर तक बल्लेबाजी करने वाले सबसे सबसे कम रन बनाए हों. दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुँच गये हैं. इस मामले में पहले नंबर पर मोहिंदर अमरनाथ हैं, जिन्होंने साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 पारियों में 1 रन बनाया था, दूसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं जिन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 4 पारियों में 7 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर ब्रजेश पटेल हैं जिन्होंने साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 पारियों में 10 रन बनाए थे.

फ्लॉप होने पर बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ बयान-

Advertisment
Advertisment

ajinkya rahane flop

अजिंक्य रहाणे मौजूदा श्रृंखला की चार पारियों में 4, 0, 2 और 1 रन ही बना पाए हैं लेकिन बांगड़ ने उनका बचाव करते हुए कहा कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और जल्द ही वापसी करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘विदेशों में उसका रिकॉर्ड शानदार है. बांग्लादेश के अलावा वह हर देश में शतक जड़ने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है. यह उसकी काबिलियत को दिखाता है. वह मुश्किल मौकों पर टीम के लिए रन बना चुका है.’’

लगातार रहे हैं फ्लॉप-

ajinkya flop in series

अजिंक्य रहाणे न केवल इस सीरीज में फ्लॉप रहे बल्कि इससे पहले खेल रहे घरेलू सीजन रणजी में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वह महाराष्ट्र्र के लिए खेलते हुए दो मैचों में तो लगातार शून्य पर आउट हुए हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...