Ajinkya Rahane Happy Birthday
Ajinkya Rahane Happy Birthday

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane Birthday) आज यानी 6 जून 2022 को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में जन्मे अजिंक्य रहाणे ने अन्य खिलाड़ियों की तरह ही टीम इंडिया में खेलने का सपना बुन लिया था. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत घरेलु क्रिकेट से की. उन्होंने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत मुंबई के डोंबिवली से की. मुंबई से टीम इंडिया तक सफर अकेले दम पर तय किया. आइये इन 34 सालों में अजिंक्य रहाणे की उपलब्धियों (Ajinkya Rahane Birthday) पर एक नजर डालते हैं.

Ajinkya Rahane Birthday: रणजी से टीम इंडिया तक का सफर

Ajinkya Rahane Birthday: Ajinkya Rahane scores 1089 runs in ranji trophy
Ajinkya Rahane Birthday: Ajinkya Rahane scores 1089 runs in ranji trophy

अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की रणजी टीम में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 1089 रन बनाये. वहीं, रहाणे को साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला मैच खेलने का मौका मिला. इस मैच में वह 40 रन ही बना सके. इसके बाद साल 2013 में रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. उन्होंने दो पारियों में 8 रन बनाये. फिर रहाणे ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Advertisment
Advertisment

प्रतिभा के बल पर बनाई टीम इंडिया में जगह

Ajinkya Rahane Birthday: Ajinkya Rahane Debut in Team India
Ajinkya Rahane Birthday: Ajinkya Rahane Debut in Team India

टीम इंडिया की ओर से डेब्यू मैच में फ्लॉप रहने के बावजूद उनकी प्रतिभा पर टीम मैनेजमेंट ने संदेह न करते हुए उन्हें कई और मौके दिए. अजिंक्य रहाणे ने इन मौकों का फायदा उठाते हुए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेलीं. यही कारण था कि टीम इंडिया की ओर से उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का जिम्मा भी संभाला.

जन्मदिन विशेष: जब रहाणे की आँखों से बहने लगे थे आँसू, फिर भी नहीं मानी हार! अजिंक्य रहाणे की उपलब्धियों पर एक नजर 1

कप्तानी में टीम इंडिया को लगाई जीत की लत

Ajinkya Rahane Birthday: Ajinkya Rahane as Team India Captain
Ajinkya Rahane Birthday: Ajinkya Rahane as Team India Captain

वनडे क्रिकेट में उन्होंने तीन मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व संभाला और तीनों ही मैच में जीत हासिल की. टेस्ट क्रिकेट में वह 6 बार टीम इंडिया के कप्तान रहे. उन्होंने बतौर कप्तान 4 बार जीत हासिल की जबकि दो मैच ड्रा रहे. वहीं, टी20 इंटेरनेशनल में उन्होंने दो बार टीम इंडिया की कमान संभाली. यहां भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा.

उन्होंने एक मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में आई. दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 32 साल बाद ऐतिहासिक जीत हासिल की.

Advertisment
Advertisment

जब अजिंक्य रहाणे की आँखों से बहने लगे थे आँसू

Ajinkya Rahane Birthday: When He Was 8 Years Old
Ajinkya Rahane Birthday: When He Was 8 Years Old

अजिंक्य रहाणे से जुड़ी एक पुरानी कहानी है, जिससे गिने-चुने लोग ही परिचित होंगें. दरअसल, रहाणे जब 8 साल के थे तो वह मुंबई के डोंबिवली में खेला करते थे. इस दौरान उनसे उम्र में करीब 3 गुना बड़े गेंदबाज ने उनके हेलमेट पर गेंद दे मारी. रहाणे तब छोटे थे और उन्हें जब दर्द हुआ तो वह रोने लगे. हालांकि बाद में उन्होंने जज्बा दिखाया और गेंदबाज से फिर गेंद डालने को कहा. रहाणे ने अगली 5 गेंदों पर लगातार चौके लगाए. अंततः इसमें कोई दोराय नहीं है कि अजिंक्य रहाणे की मौजूदगी टीम इंडिया (Ajinkya Rahane Birthday) की सबसे बड़ी ताकत रही है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer