वीडियो: चौथे ओवर में अजिंक्य रहाणे ने पकड़ा शानदार कैच लेकिन हो गया विवाद, दिलचस्प हैं वजह 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच की पहली पारी में 311 रन बनाये थे। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 367 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 56 रनों की बढ़त बना चुकी है। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत काफी खराब रही और टीम में शुरुआत दो मैच काफी जल्दी खो दिए। अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में शानदार कैच पकड़कर विंडीज टीम को दूसरा झटका दिया।

अजिंक्य रहाणे के कैच पर हुए विवाद 

वीडियो: चौथे ओवर में अजिंक्य रहाणे ने पकड़ा शानदार कैच लेकिन हो गया विवाद, दिलचस्प हैं वजह 2

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज पारी के चौथे ओवर में भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने कीरोन पॉवेल का कैच पकड़ा। स्लिप में खड़े रहाणे ने अपनी बाई तरफ जाकर कैच पकड़ा।

बल्लेबाज के अनुसार रहाणे के कैच पकड़ने से पहले ही गेंद जमीन पर लग चुकी थी। इसीलिए पॉवेल ने मैदान छोड़ने से माना कर दिया। इसी वजह से मैदान के अंपायर को थर्ड अंपायर के पास जाना पड़ा।

मैदानी अंपायर से दिया आउट का सॉफ्ट सिग्नल

वीडियो: चौथे ओवर में अजिंक्य रहाणे ने पकड़ा शानदार कैच लेकिन हो गया विवाद, दिलचस्प हैं वजह 3

मैदान के अंपायर इयान गोल्ड और ब्रूस ऑक्सफोर्ड ने थर्ड अंपायर को अपनी तरफ से आउट का सॉफ्ट सिग्नल दिया। इसके बाद रीप्ले में साफ नहीं हो रहा था कि गेंद हाथ में जाने से पहले जमीन पर लगी है या नहीं।

Advertisment
Advertisment

बार- बार रीप्ले दिखने के बाद जब कुछ साफ नहीं हुआ तो थर्ड अंपायर ने मैदान के अंपायरों के फैसले के साथ जाते हुए बल्लेबाज कीरोन पॉवेल को आउट करार दे दिया।

लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की पारी

पहली पारी की तरफ ही दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। पहले क्रेग ब्रेथवेट और फिर कीरोन पॉवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

उनके बाद बल्लेबाजी करने आए साई होप ने जरुर उम्मीद दिखाई लेकिन वह भी 28 रन बनाकर रविन्द्र जडेजा का शिकार बन गए। चौथे नंबर के बल्लेबाज शिमोन हेटमीर पहली पारी की तरफ ही कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। न्यूज लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे।

 

देखें कैच का वीडियो:

https://twitter.com/ghanta_10/status/1051374414942605313