अंजिक्य रहाणे ने अंडर-19 टीम को दी बधाई, कहा ऐसा कोच मिलना सौभाग्य की बात 1

अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्व कप अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही राहुल द्रविड की इस युवा टीम को दुनिया भर से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई। सचिन तेंदलुकर, कपिल देव, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, एम एस धोनी, विराट कोहली समेत सभी क्रिकेटर ने युवा अंडर-19 की तो तारीफ की है साथ में राहुल द्रविड की भी तारीफों के पुल बांधे।

द्रविड भाई जैसे कोच मिलना सौभाग्य की बात

Advertisment
Advertisment

अंजिक्य रहाणे ने अंडर-19 टीम को दी बधाई, कहा ऐसा कोच मिलना सौभाग्य की बात 2

इस फेयरलिस्ट में अब भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने भी भारत की अंडर-19 टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर विश्व विजेता बनने की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने भारत के अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड की भी काफी तारीफ की हैं।

उन्होंने कहा कि अंडर-19 की ये टीम काफी सौभाग्यशाली है कि उन्हें इतना अनुभवी और विश्वस्तरीय कोच मिला है। इसके साथ ही उन्हें काफी अच्छा स्पोर्टिंग स्टाफ भी मिला है।

रहाणे ने कहा कि इन सभी ने आखिरी एक-डेढ़ साल से काफी मेहनत की है तभी आज इस मंजिल पर पहुंचे हैं। रहाणे ने कहा मैं काफी खुश हूं, ये हमारे लिए काफी गर्व महसूस करने वाला समय है।

Advertisment
Advertisment

युवा टीम को देखकर काफी खुश

अंजिक्य रहाणे ने अंडर-19 टीम को दी बधाई, कहा ऐसा कोच मिलना सौभाग्य की बात 3

रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले कहा कि मैं सुबह मैच देख रहा था और जिस तरह से लड़के विकेट लेकर खुशी मना रहे थे उसे देखकर मुझे काफी खुशी हो रही थी। रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 189 रन की बड़ी पार्टनरशिप की थी और खुद 79 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

चौथीं बार जीता वर्ल्ड कप

अंजिक्य रहाणे ने अंडर-19 टीम को दी बधाई, कहा ऐसा कोच मिलना सौभाग्य की बात 4

वहीं अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए थे। जिसके जबाव में भारतीय टीम ने 39वें ओवर में ही 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ भी भारत अंडर-19 विश्वकप को सबसे ज्यादा चार बार जीतने वाला पहला देश बन गया।