AUS vs IND : भारतीय टीम का दूसरा टेस्ट मैच जीतना लग रहा तय, ये हैं वजह 1

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया पहला डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेल चुकी है. जिसमें विराट की मेजबानी में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच के बाद जहां विराट कोहली की वापसी हो रही है, तो वहीं उनकी गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी का पूरा दारोमदार अजिंक्य रहाणे पर आ गया है. रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया का कैसा रहा हाल, चलिए रिपोर्ट के जरिए एक नजर डालते हैं.

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट वनडे में 100% मैच जीतने का रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी करना सपने के सच होने के बराबर है. यूं तो बतौर भारतीय कप्तान के रूप में कई खिलाड़ियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

लेकिन किसी एक सीरीज में कप्तानी की जगह लेकर टीम की मेजबानी करना खुद को साबित करने के और अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक मौका होता है. अजिंक्य रहाणे इन्हीं कप्तानों में एक हैं, जिन्होंने विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया को जीत दिलाई.

उनके टेस्ट और वनडे में 100% जीत का रिकॉर्ड देखते हुए भारत की भी दूसरे टेस्ट मैच में जीत पक्की लग रही है.

ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के खिलाफ 2017-18 में टेस्ट सीरीज जीती थी इंडिया

अजिंक्य रहाणे ने पहली दफा ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से कप्तानी का जिम्मा संभाला था. साल 2017 में भारत ने कंगारूओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी. इस सीरीज के आखिरी मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी रहाणे के ऊपर थी.

Advertisment
Advertisment

धर्मशाला के मैदान पर उनकी मेजबानी में उतरी टीम के लिए इस मुकाबले को जीतना आसान नहीं था. क्योंकि श्रृंखला का पहला मुकाबला ऑलस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन रहाणे की कप्तानी में टीम ने सीरीज पर जीत हासिल कर ली थी.

इसके अलावा 2018 में भारतीय टीम के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलने भारत आई थी. जिसमें विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी अंजिक्य रहाणे ने की थी. ये मैच बेंगलुरू में खेला गया था. दिलचस्प बात तो ये थी कि, इस मुकाबले में भी भारत को जीत मिली थी.

वनडे के साथ टी-20 सीरीज पर भी हासिल की थी टीम इंडिया ने जीत

Ajinkya rahane

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले टी-20 मुकाबले में 54 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की थी. भारत के 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 7 विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी.

टी-20 के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस दौरान भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया था.