Ajinkya Rahane Out From Team India
Ajinkya Rahane Out From Team India

Ajinkya Rahane: कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2022 में चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था. रहाणे का ये आईपीएल सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. वह इस आईपीएल में बतौर ओपनर बल्ले के साथ संघर्ष नजर आये हैं. पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया की उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था.

लेकिन अब यह जिम्मेदारी उनके पास नहीं है. अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे टीम इंडिया से भी बाहर हो चुके हैं. इसी बीच अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण 2 महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane Out From Team India
Ajinkya Rahane Out From Team India

दरअसल, रहाणे से जुड़ी ये अपडेट स्पोर्ट्स्टार के माध्यम से पता चली है. स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रहाणे को हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने में कम से कम 8-10 हफ्ते का वक्त लगेगा. ऐसे में उनकी भारतीय टीम में वापसी की बहुत मुश्किल है. बता दें कि रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा को खराब फॉर्म की वजह से आईपीएल 2022 से पहले श्रीलंका के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज की टीम में नहीं चुना गया था. वहीं, रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं.

टीम इंडिया में मुश्किल हो सकती है वापसी

Ajinkya Rahane Out From Team India
Ajinkya Rahane Out From Team India

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मुकाबले में रहाणे को मांसपेशियों में चोट लगी थी. वहीं, इस चोट के कुछ दिनों बाद पता चला कि उन्हें ग्रेड-3 की हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है, जिसे ठीक होने में महीनों का वक्त लगेगा. ऐसे में रहाणे इस चोट के कारण जून में होने वाले रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे.

बताते चलें कि टीम इंडिया को जुलाई में इंग्लैंड से पिछले साल की सीरीज का बचा एक टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद टीम इंडिया नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. ऐसे में, अगर रहाणे (Ajinkya Rahane) चोट से जल्द रिकवर नहीं हो पाते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer