Ajinkya Rahane lost review during capetown test match ind vs sa

केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बेच तीन मैचों टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालाँकि, भारतीय टीम को जिस प्रकार के शुरुआत की जरूरत थी, वैसी शुरुआत इस टीम को नहीं मिल सकी। टीम इंडिया के दोनों सलामी बैटर बहुत जल्दी आउट हो गए।  इसके साथ ही सबको उम्मीद थी कि इस मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कुछ बड़ा करेंगे लेकिन इस बार भी उन्होंने निराश ही किया। इसके साथ ही मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि फैंस भड़क गए।

रहाणे ने किया रिव्यू बर्बाद

Advertisment
Advertisment

केपटाउन में अजिंक्य राहणे (Ajinkya Rahane)एक बार फिर खुद को साबित करने में नाकाम रहे। उन्होंने 12 गेंदों में 2 चौके की मदद से महज 9 रन ही बनाए। रहाणे जैसे ही आउट हुए, फैंस ने उन्हें एक बार फिर अपने निशाने पर ले लिया। फिर क्या था, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) सोशल मीडिया पर फिर से ट्रोल होने शुरू हो गए। अब हुआ क्या था, वो हम आपको बताते हैं।

दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि रबाडा की गेंद, रहाणे के बल्ले का किनारा लेते हुए, विकेटकीपर के दस्ताने में चली गई। रहाणे आउट हुए और साथ ही साथ रिव्यू भी बर्बाद कर गए। जैसे ही वो आउट हुए, अंपायर ने बिना देर करते हुए, अपनी खड़ी कर दी। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कुछ सोचा और फिर कप्तान विराट कोहली के पास गए और वहां जाकर रिव्यू लेने का इशारा किया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा और वहां साफ़ दिखा कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है और वो आउट हैं। खैर, अब देखना होगा कि इस दौरे के बाद टीम मैनेजमेंट अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मौका देती है या नहीं।

दो बदलाव के साथ उतरी है टीम इंडिया

IND vs SA ajinkya rahane capetown test

गौरतलब है कि केपटाउन टेस्ट मैच (IND vs SA) में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान विराट कोहली के वापस आने से हनुमा विहारी को टीम से बाहर किया गया है जबकि चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह टीम में उमेश यादव को मौका गया है।  वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम बिना किसी बदलाव के खेल रही है।

Advertisment
Advertisment

1-1 से बराबर चल रही है सीरीज

IND vs SA

आपको बता दें कि तीन मैचों (IND vs SA) की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। पहला टेस्ट भारत ने जीता था जबकि दूसरा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। फिलहाल यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। अब देखना होगा कि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इतिहास रचती है या नहीं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर, एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, वेन डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, काइल वेरेने, मार्को जानसेन, कगीसो रबादा, केशव महाराज, लूंगी नगीडी, डुआने ओलिवर।