भारत के लिये अब तक 47 वनडे और 14 टेस्ट मैच खेल चुके स्टाइलिश बल्लेबाज किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में सक्षम है, अभी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप के पहले मैच में उन्हें 7 वें स्थान पर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया था.

रहाने ने कहा, वो किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी के लिये तैयार है, किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी के लिये वो मानसिक रूप से तैयार है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, कि अप किस स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे है, आपकी बल्लेबाजी स्टाइल हमेशा वही रहती है, चाहे आप किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करे, हाँ मै जब चौथे और 5 वें स्थान पर बल्लेबाजी के लिये आता हूँ, तो उस समय स्थित के अनुसार मै खेलता हूँ, कि स्ट्राइक रोटेट करना है, या रन बनाना है.

Advertisment
Advertisment

BCCI.TV को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, पहली बार विश्वकप में भारत के लिये खेलना अच्छा लग रहा है.

उन्होंने कहा:

“अभी मै शॉट खेलने पर काम कर रहा हूँ, मै उन शॉट का अभ्यास कर रहा हूँ, जिन्हें खेलने में मुझे दिक्कत होती है, हमे उन शॉट का अभ्यास करने की जरूरत है, जिसे हम अपने विरोधी टीम के खिलाफ खेलते हुये असहज महसूस करते है.”

इस खिलाड़ी से जब पूछा गया, कि जब खिलाड़ी लम्बे टूर पर होते है, तो वो अपने आप को कैसे तरोताजा करते है, इस पर रहाने ने कहा, कि सभी खिलाड़ी प्रोफेसनल होते है, और अगर वो घर की चिंता करेंगे या उसके बारे में सोचेंगे, तो इससे उनके प्रदर्शन पर गलत असर पड़ेगा, इसलिए हम कोशिश करते है, कि हम कुछ ऐसा करे जिससे हम बिना किसी मानसिक परेशानी के अपने आप को तरोताजा कर ले.

Advertisment
Advertisment