अजिंक्य रहाणे

कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. विश्व में खेल प्रतियोगिताओं पर रोक लगी हुई है. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से खेलों में कई नियम बदल सकते हैं.  अब जब इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी, तो बॉलर अपनी गेंद को खुद की लार से चमका नहीं पाएंगे. हालांकि अब तक इस बात को आईसीसी ने अपना अंतिम निर्णय नहीं लिया है.

आईसीसी गेंद पर थूक लगाने में लगा सकती है पाबंदी

कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट शुरू हुआ तो देखने को मिलेंगे ये बड़ा बदलाव 1

Advertisment
Advertisment

आईसीसी अब अंपायरों की निगरानी में गेंद को चमकाने के लिए आर्टीफीशिएल प्रोडक्ट के इस्तेमाल की अनुमति देने के विकल्प पर विचार कर रही है.

क्रिकेट में इस तरह की बॉल टैम्परिंग को अब लीगल किया जा सकता है. क्रिकेट में अब तक गेंद को चमकाने के लिए गेंदबाज अपने थूक (सलाइवा) का इस्तेमाल करते थे, लेकिन कोरोनावायरस की महामारी के बाद जब क्रिकेट शुरू होगा, तो इसको बारे में आईसीसी ले कुछ अलग तरह के निर्णय ले सकता है.

आईसीसी इस मामले में खिलाड़ियों के हित में फैसला लेगी

कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट शुरू हुआ तो देखने को मिलेंगे ये बड़ा बदलाव 2

इस मामले में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी राय रखी है. गेंद पर लार और पसीने के इस्तेमाल को रोकने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि इस मामले पर आईसीसी और दूसरे क्रिकेट बोर्ड क्या फैसला लेंगे. व्यक्तिगत तौर पर मैं इस कोविड-19 के दौर को खत्म होना का इंतजार करूंगा. जब क्रिकेट शुरू होगा तब हम सबको पता चल जाएगा क्या नियम होगा. क्रिकेट में लार के इस्तेमाल पर आईसीसी के फैसले का सभी पालन करेंगे, क्योंकि मुझे उम्मीद है कि यह खिलाड़ियों के हित में होगा.”

Advertisment
Advertisment

विकेट लेने के बाद सिर्फ नमस्ते या हाई फाइव करें

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने आगे अपने बयान में कहा, “अब मैदान में खिलाड़ियों को और ज्यादा अनुशासित रहना होगा. सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा. विकेट गिरने के बाद हमें जश्न के लिए शायद नमस्ते का सहारा लेना पड़े. हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं. विकेट गिरने पर हमें पुराने तरीके से जश्न मनाना होगा जहां हम अपनी जगह खड़े रह कर ताली बजाते हुए खुशी का इजहार करेंगे. शायद हम नमस्ते या शायद सिर्फ ‘हाई फाइव’ करें.”

साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर अजिंक्य रहाणे ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना हमेशा मुश्किल रहा है. वह शानदार टीम है, लेकिन अभी मैं क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहा हूं. सबका स्वास्थ्य जरूरी है. जब चीजें ठीक होंगी तो इस बारें सरकार, क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी फैसला लेंगे.”

अजिंक्य रहाणे ने लिमिटेड ओवर टीम में वापसी को लेकर कहा, “मुझे विश्वास है कि मैं भारत की लिमिटेड ओवर टीम में वापसी करूंगा और इसके लिए मैं काफी सकरात्मक हूं. जब भी मुझे मौका मिलेगा. मैं अपना 100% दूंगा.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul