अजिंक्य रहाणे का खराब प्रदर्शन जारी, काउंटी क्रिकेट में भी हुए बुरी तरह फ्लॉप 1

एक तरफ आईसीसीसी वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जा रहा है। तो वहीं इंग्लैंड की घरेलू काउंटी क्रिकेट भी जारी है। इस काउंटी टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से दो बड़े खिलाड़ियों आर अश्विन व अजिंक्य रहाणे ने हिस्सा लिया है। लेकिन यदि बात करें दोनों ही खिलाड़ियो के प्रदर्शन की, तो आर अश्विन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मगर अजिंक्य  रहाणे पहले मैच के बाद लगातार पांच मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

काउंटी में नहीं चल रहा अजिंक्य रहाणे का बल्ला

भारत के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लिश काउंटी में यादगार पदार्पण करते हैंपशर की ओर से नाटिंघमशर के खिलाफ डिविजन एक मैच में शतक जड़ा। काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक जड़ने वाले रहाणे तीसरे भारतीय बने। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई।

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे का खराब प्रदर्शन जारी, काउंटी क्रिकेट में भी हुए बुरी तरह फ्लॉप 2

अपने दूसरे मैच में अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 4 दूसरी पारी में 3 रन, तीसरे मैच में 55 दूसरी पारी में 8, तीसरे मैच में दोनों ही पारियों में शून्य पर ही निपट गए, चौथे मैच में एक ही पारी खेली जिसमें उन्होंने 34 रन बनाए। पांचवे मैच में पहली पारी में 31 दूसरी पारी में शून्य पर ही आउट हो गए।

इसी के साथ यह कहना गलत नहीं होगा की काउंटी क्रिकेट में रहाणे का डेब्यू सीजन कुछ खास नहीं रहा। बताते चलें की आंजिक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट में शामिल होने से पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। बीच मई में आईपीएल खत्म होने के बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया।

अश्विन का काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन

टीम इंडिया की सीमित ओवरों की टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट का रुख किया। इस खिलाड़ी ने अभी तक काउंटी में शानदार प्रदर्शन किया है। नाटिंघमशर की तरफ से खेलते हुए अश्विन 17 विकेट झटक चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे का खराब प्रदर्शन जारी, काउंटी क्रिकेट में भी हुए बुरी तरह फ्लॉप 3

साथ ही उन्होंने मात्र तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 104 रन भी बनाए हैं। आपको बता दें, काउंटी क्रिकेट में शामिल होने से पहले अश्विन आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे और वहां भी उन्होंने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया था।