वीडियो: श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही रहाणे ने लगाया अर्द्धशतक, पत्नी राधिका ने दिया कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 1

भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति पर पहुच रहा. भारतीय टीम इस समय 340 रन से अधिक बना चुकी है. इससे पहले सुबह भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने फिट होकर प्‍लेइंग इलेवन में वापसी की है, उन्‍हें अभिनव मुकुंद की जगह टीम में लिया गया है. टीम इंडिया के बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा का यह 50वां और शिखर धवन का यह 25वां टेस्‍ट मैच है. नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वायरल बुखार की चपेट में आने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाये थे.

अर्धशतक मैच में शानदार शतक-

Advertisment
Advertisment

वीडियो: श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही रहाणे ने लगाया अर्द्धशतक, पत्नी राधिका ने दिया कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 2

भारतीय टेस्ट टीम की ‘दीवार’ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर के 50वें टेस्ट में अहम मुकाम हासिल कर लिया. पुजारा ने कोलंबो टेस्ट में अपने 34 रन पूरे करते हुए ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने 50वें टेस्ट में शतक जड़ कर इसे यादगार बना दिया है. पुजारा के लिए सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने ये उपलब्धि अपने 50वें टेस्ट मैच में हासिल की है. भारत के सबसे सफल कप्तान बनने से सिर्फ 1 कदम दूर है भारतीय कप्तान विराट कोहली

अजिंक्य के शतक से पत्नी हुईं खुश –

 

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/prashant1347/status/893053194703519744

भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया. चाय के बाद भारतीय टीम के 250 रन 62.4 ओवर में पूरे हुए. इसी दौरान अजिंक्‍य रहाणे के 50 रन 83 गेंदों पर छह चौकों की मदद से पूरे हुए. इस अर्धशतक से अजिंक्य रहाने की पत्नी बेहद खुश हुईं और जैम के ताली बजाई.  पुजारा-रहाणे की जोड़ी के बीच 200 रन की साझेदारी 273 गेंदों पर पूरी हुई. खेल समाप्ति के कुछ देर पहले अजिंक्‍य रहाणे ने भी अपने करियर का 9वां शतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 151 गेंदों का सामना किया और 12 चौके जमाए. इस बार उनकी पत्नी बहुत खुश हुईं.  शारीरिक रूप से अधूरे थे ये क्रिकेटर लेकिन क्रिकेट के लिए थे पुरे, 6 में 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल

ऐसे गिरे भारत के विकेट-

वीडियो: श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही रहाणे ने लगाया अर्द्धशतक, पत्नी राधिका ने दिया कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 3

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 56 के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लग गया.10.1 ओवर में दिलरुवान परेरा ने शिखर धवन को एलबीडब्लू कर दिया. धवन ने काफी तेज बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 35 रन बनाए. लंच के बाद भारत का दूसरा विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा. 30.4 ओवर में वे चांडीमल ने उन्हें रनआउट कर दिया.थोड़ी देर बाद तीसरा विकेट विराट कोहली (13) के रूप में गिरा. वे 38.5 ओवर में रंगना हेराथ की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज को कैच दे बैठे. उस वक्त भारत का स्कोर 133 रन था.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...