अजित आगरकर को नजरअंदाज कर चयनकर्ता पद के लिए इन 5 को किया गया शॉर्टलिस्ट, देखें लिस्ट 1

एमएसके प्रसाद का बतौर मुख्य चयनकर्ता कार्यकाल अब पूरी तरह से खत्म हो गये. जिसके कारण अब बीसीसीआई द्वारा चयनित सीएसी ने चयनकर्ता पद के लिए 5 खिलाड़ियों के नाम शार्टलिस्ट कर लिए हैं. सबसे हैरानी की बात ये होने वाली है की उस लिस्ट में दिग्गज तेज गेंदबाज अजित अगरकर का नाम शामिल नहीं है.

बीसीसीआई ने चयनकर्ता पद के लिए शार्टलिस्ट किये 5 नाम

बीसीसीआई

Advertisment
Advertisment

चयनकर्ता पद के चयन के लिए बीसीसीआई से सीएसी का गठन किया है. जिसमें विश्व कप विजेता खिलाड़ी मदनलाल और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह के अलावा महिला खिलाड़ी सुलाक्षाना नाइक का नाम शमिल हैं. चयनकर्ता पद के लिए अब तक बीसीसीआई के पास 44 लोगो का आवेदन आया था. जिसमें से अब मात्र 5 लोगो को शार्टलिस्ट किया गया है.

हालाँकि इसमें दिग्गज अजित अगरकर का नाम शामिल नहीं था. पहले बीसीसीआई जोन के हिसाब से लोगो का चयन नहीं करने वाली थी. लेकिन अब ऐसा ही हुआ है. जिसके कारण वेस्ट जोन के जतिन परांजपे के होने के कारण अजित अगरकर इस दौड़ से बाहर हो गये. कहा जा रहा था की वो अगले मुख्य चयनकर्ता का पद संभालेंगे. एमएसके प्रसाद के साथ गगन खोड़ा का भी कार्यकाल अब खत्म हो रहा है.

दक्षिण जोन से कोई फिर बनेगा मुख्य चयनकर्ता

अजित आगरकर को नजरअंदाज कर चयनकर्ता पद के लिए इन 5 को किया गया शॉर्टलिस्ट, देखें लिस्ट 2

सूत्र की माने तो नया मुख्य चयनकर्ता भी दक्षिण का ही हो सकता है. दक्षिण जोन से जिन 3 लोगो को शार्टलिस्ट किया गया है. उसमें वेंकटेश प्रसाद, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन और सुनील जोशी का नाम शामिल है. इन सभी में वेंकटेश प्रसाद सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं. उनके अलावा लिस्ट में नॉर्थ जोन से राजेश चौहान और हरविंदर सिंह का नाम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

हरविंदर सिंह ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच और 16 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जबकि राजेश चौहान ने भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट और 35 एकदिवसीय मैच भी खेले है. सुनील जोशी की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 15 टेस्ट मैच और 69 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं. उसके अलावा वो कई विदेशी टीमों के साथ भी जुड़े रहे हैं.

जल्द बीसीसीआई करेगा नए चयनकर्ता की घोषणा

चीफ सिलेक्टर

अब यदि सूत्रों की माने तो आज के दिन ही बीसीसीआई नए चयनकर्ता के नाम की घोषणा कर सकता है. जिसका कारण है की 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का चयन है. जिसके कारण नियुक्ति बहुत ही जल्द करनी होगी. आज सीएसी के सदस्य इन भी 5 शार्टलिस्ट सदस्यों का इंटरव्यू लेंगे. जिसके बाद ही चयनकर्ता के नाम का फैसला लिया जा सकेगा.