विराट कोहली

किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी की टीम के बीच आईपीएल 2020 का छठा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 97 रन के अंतर से जीत लिया था और इस मैच को जीतने के साथ ही पंजाब की टीम ने 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित कर लिए थे.

शिवम दुबे को अंतिम ओवर देना विराट का गलत फैसला

बीसीसीआई

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने पंजाब की पारी का आखिरी ओवर शिवम दुबे को दिया था, लेकिन इस समय केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे और उन्होंने अंतिम ओवर में कुल 23 रन बटोर लिए थे.

विराट कोहली द्वारा शिवम दुबे को अंतिम ओवर देने के फैसले पर अजीत अगरकर ने कहा,

“शिवब दूबे ने पहले दो ओवर अच्छे फेंके थे, लेकिन जब आखिरी ओवर की बात आती है और वो भी तब जब एक बल्लेबाज शतक लगाकर खेल रहा है, तो आपको अपने मेन गेंदबाज से गेंदबाजी करवानी चाहिए. खासतौर पर आखिरी ओवर में क्योंकि टी-20 क्रिकेट में कुछ गेंदों से ही खेल बदल जाता है.” 

पंजाब के खिलाफ नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट

IPL 2020: अजित अगरकर ने विराट कोहली के कप्तानी पर उठाए सवाल, फिर दिया ये बेहतरीन सुझाव 1

Advertisment
Advertisment

इस मैच में आरसीबी ने चेज करते हुए 4 रन पर 3 विकेट गंवा दिए, तो वहीं विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए थे और वो 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. हालांकि आने वाले मैचों में विराट कोहली अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे.

विराट को नंबर-3 से नीचे कभी बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए

ajit agarkar on virat

अजीत अगरकर ने विराट के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा,

“विराट कोहली को कभी भी नंबर तीन के नीचे बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिए, लेकिन आरोन फिंच की मौजूदगी से शायद ऐसा नहीं हो पाएगा, लेकिन उन्हें नंबर तीन के नीचे नहीं आना चाहिए. मुझे आश्चर्य हुआ कि वो नंबर तीन पर नहीं आए और ये टीम के लिए सही फैसला नहीं था.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul