ajit agarkar on virat

आईपीएल 2020 खत्म हो गया है. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर आईपीएल का टूर्नामेंट जीत लिया है. आईपीएल 2020 समाप्त होने के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर ने प्लेइंग इलेवन चुनी है. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2020 की चुनी गई प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और विराट कोहली को जगह नहीं दी है.

इन बल्लेबाजों को अजीत अगरकर ने चुना

अजीत अगरकर ने चुनी आईपीएल 2020 की ड्रीम इलेवन टीम, कोहली-राहुल को नहीं दी जगह 1

Advertisment
Advertisment

अजीत अगरकर ने ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को दी है. धवन ने टूर्नामेंट में 2 शानदार शतक बनाए थे. वहीं वॉर्नर ने सनराइजर्स के लिए इस सीजन कई शानदार पारियां खेली थी.

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन को नंबर-3 पर चुना है. वहीं सूर्यकुमार यादव को नंबर-4 पर रखा है. वहीं नंबर-5 पर आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को चुना है. नंबर-6 पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को जगह दी है. वहीं नंबर-7 पर ऑलराउंडर के रूप में मार्क्स स्टोइनिस को जगह दी है.

इन गेंदबाजों पर अजीत अगरकर ने जताया भरोसा

अजीत अगरकर ने चुनी आईपीएल 2020 की ड्रीम इलेवन टीम, कोहली-राहुल को नहीं दी जगह 2

दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा और मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को भी अजीत अगरकर ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

Advertisment
Advertisment

केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी अजीत अगरकर की इस प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वहीं आरसीबी के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी अजीत अगरकर की इस प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.

यहाँ देखें लीग स्टेज बाद अजीत अगरकर द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन

बीसीसीआई

1 डेविड वार्नर, 2 शिखर धवन, 3 ईशान किशन, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 एबी डीविलियर्स, 6 हार्दिक पांड्या, 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 कगिसो रबाडा, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 युजवेंद्र चहल, 11 वरुण चक्रवर्ती

भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर द्वारा चुनी गई आईपीएल 2020 की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. निश्चित ही यह टीम दुनिया की किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul