दूसरे टी-20 से पहले ही इस दिग्गज ने की थी उमेश यादव के बाहर होने की भविष्यवाणी 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 मैच मंगलवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने अपने तूफानी प्रदर्शन को जारी रखते हुए 71 रनों की जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 मैच में हासिल की शानदार जीत

Advertisment
Advertisment

लखनऊ में खेले गए इस दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम से पटलवार की आस जरूर थी लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और एकतरफा अंदाज में रहा दिया।

दूसरे टी-20 से पहले ही इस दिग्गज ने की थी उमेश यादव के बाहर होने की भविष्यवाणी 2

वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के जबरदस्त शतक की मदद से 195 रनों का स्कोर खड़ा कर विंडीज को 124 रनों पर ही रोक लिया।

अजीत आगरकर ने पहले से ही कर दी थी उमेश यादव के बाहर होने की भविष्यवाणी

Advertisment
Advertisment

दूसरे टी-20 मैच के दौरान भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ज्यादा बदलाव नहीं करते हुए केवल एक ही खिलाड़ी को बदला जिसमें उमेश यादव के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया।

उमेश यादव

एकमात्र बदलाव के बाद भारत ने शानदार जीत भी हासिल की और खास बात ये रही कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने पहले से ही उमेश यादव के बाहर होने की भविष्यवाणी कर दी थी।

उमेश की जगह किया जा सकता है चहल को शामिल

अजीत आगरकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि “हां बदलाव हो सकता है, लेकिन फिर से ये शर्तों पर निर्भर करेगा। मुझे उम्मीद है कि वे उसे (युजवेंद्र चहल) बहुत लंबे समय तक नहीं छोड़ेगे। मुझे पता है कि ये एक आत्मविश्वास से पूर्ण क्रिकेटर हैं और खुद में विश्वास करते हैं।

विश्वकप 2019

अगर ये परिवर्तन करते हैं तो उमेश यादव के लिए हो सकता है। एकादश में तीन स्पिनर खेलना कठिन हो सकता है लेकिन ऐसा होने की संभावना भी है।”

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।