ajit agarkar not give chance arjun tendulkar in asian games 2023 sachin tendulkar

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का टूर्नामेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझू शहर में खेला जाना है। इसके लिए अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की चयन समिति ने टीम इंडिया के ऐलान कर दिया है और ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में टीम की कमान सौंपी है।

अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने जिस टीम इंडिया का ऐलान किया है, उसमे उन्होंने अपने ही दोस्त के बेटे को मौका नहीं है। अगरकर ने युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी से टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का हक छीन लिया है जो 3 की इकोनॉमी से घातक गेंदबाजी करता है और शतक भी जमा चुका है। आइये जानते हैं, उसके बारे में।

Advertisment
Advertisment

अपने दोस्त के बेटे को अगरकर ने नहीं दिया मौका

अजित अगरकर (Ajit Agarkar) मुंबई के रहने वाले हैं और ऐसा कहा जाता है पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) उनके अच्छे मित्र हैं। बावजूद इसके अगर ने चयनकर्ता बनते ही तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिया। अगरकर चाहते तो अर्जुन को मौका दे सकते थे क्योंकि इस टूर्नामेंट के लिए सभी युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है।

ऐसे में ये अच्छा मौका था कि अर्जुन को इस टूर्नामेंट से आजमाया जाए, ताकि ये पता तो चल जाता कि उनके भीतर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता है या नहीं। ऐसे में अगरकर ने कहीं ना कहीं गलती की है। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था जहाँ उनका प्रदर्शन बहुत ज्यादा भी ख़राब नहीं था। उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट हासिल किये थे।

घरेलू क्रिकेट में मचा चुके हैं धमाल

गौरतलब है कि अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने अर्जुन तेंदुलकर को मौका ना देकर कहीं ना कहीं गलती की है क्योंकि अर्जुन का घरेलू क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड दिखता है। उन्होंने अपने डेब्यू रणजी में ही शतक जमाया दिया था। फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 7 मैच की 11 पारियों में 12 विकेट चटकाए हैं।

वहीं, लिस्ट ए के 7 मैचों में उन्होंने 8 विकेट लिए हैं जबकि घरेलू टी20 फॉर्मेट में वो 13 मैचों में 15 विकेट चटका चुके हैं। बता दें कि अर्जुन एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में टीम इंडिया के लिए X-फैकटर साबित हो सकते थे।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: 2023 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, केएल राहुल विकेटकीपर, 6 गेंदबाजों को मौका