आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में शामिल हो चुकी है। भारत टूर्नामेंट में लीग का आखिरी मैच जीतना बेहद जरूरी है। इस मैच में भारतीय टीम बदलाव के साथ उतरी है। उन्होंने 2 गेंदबाजों को आराम दिया है। जिसमें स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हैं। आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने पिछले तीन मैचों में 13 विकेट्स चटकाए हैं।

विराट कोहली की टीम देखकर खुश नहीं हैं अजित आगरकर, कहा सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी को मिले जगह 1

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम श्रीलंका के मैच में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है जिसपर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अजीत अगरकर ने भारतीय टीम से उम्मीद जताई है कि वह मोहम्मद शमी को ड्रॉप न करके केवल आराम ही दिया गया हो तो बेहतर है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मिले मौके पर शमी ने ली विकेटों की हैट्रिक

वर्ल्ड कप 2019 में खेले अपने पहले मैच में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने विकेटों की हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट लिए थे। हालांकि इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब भारत के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को मिला। क्योंकि बुमराह ने इस मैच में अफगानिस्तान के अहम विकेट्स चटकाकर खेल को भारत की ओर झुका दिया था।

विराट कोहली की टीम देखकर खुश नहीं हैं अजित आगरकर, कहा सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी को मिले जगह 2

पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार को मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था, जिस कारण वह अपना ओवर बिना पूरा किए ही मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उनका ओवर पूरा करने आए विजय शंकर ने वर्ल्ड कप में अपनी पहली गेंद पर विकेट चटका कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायमन कर लिया।

Advertisment
Advertisment

अजीत अगरकर ने बताया शमी में है विकेट लेने की अधिक क्षमता

पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान के मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंजरी के कारण टीम से बाहर रहे और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया। तब से लगातार 3 मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 13 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।

विराट कोहली की टीम देखकर खुश नहीं हैं अजित आगरकर, कहा सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी को मिले जगह 3

इसी बीच श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए कप्तान कोहली ने शमी को आराम दिया है। इसपर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजीत अगरकर ने एक शो के दौरान कहा कि मोहम्मद शमी की विकेट लेने की क्षमता को देखते हुए यह उम्मीद करते हैं कि उन्हें आगे के मैचों में खेलने का मौका मिलेगा। आशा करते हैं उन्हें श्रीलंका के खिलाफ केवल आराम ही दिया गया हो।