भारत का ये क्रिकेट स्टेडियम बनेगा अफगानिस्तान टीम का होम ग्राउंड, कही आपके शहर में तो नहीं है ये स्टेडियम? 1

भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट के बीच रिस्ते की मिठास एक बार फिर देखने को मिली है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत में अफगानिस्तान के लिए एक और क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है, यहीं वजह है कि पिछले वर्ष अफगानिस्तान और आयरलैंड को आईसीसी ने टेस्ट का दर्जा दिया था। अफगानिस्तान अपने देश में आतंकी हमलों और अन्य सुरक्षा कारणों की वजह से किसी भी देश की मेजबानी करने से वंचित रह जाता है।

2016 में अफगानिस्तान को मिला टेस्ट स्टेटस

Advertisment
Advertisment

भारत का ये क्रिकेट स्टेडियम बनेगा अफगानिस्तान टीम का होम ग्राउंड, कही आपके शहर में तो नहीं है ये स्टेडियम? 2

यहीं वजह है कि 2016 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से गुजारिश की वो उन्हें भारत में क्रिकेट की आयोजन और दूसरे देशों की मेजबानी करने की इजाजत दे। जिसके बाद बीसीसीआई ने दिल्ली से सटे द ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स ग्राउंड में अफगानिस्तान को मेजबानी करने की इजाजत दी थी। यहीं पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड की इंटर कोटिंनेंट, वनडे और टी-20 मैचों में मेजबानी की थी।

लखनऊ में अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए होम ग्राउंड तैयार 

भारत का ये क्रिकेट स्टेडियम बनेगा अफगानिस्तान टीम का होम ग्राउंड, कही आपके शहर में तो नहीं है ये स्टेडियम? 3

Advertisment
Advertisment

इसके बाबजूद भी अफगानिस्तान खुश नहीं था क्योंकि ग्रेटर नोएडा की पिच से बार-बार शिकायतें आ रही थी। आईसीसी से टेस्ट स्टेटस मिलने के बाद अफगानिस्तान कोई चांस नहीं लेना चाहता था इसलिए उसने बीसीसीआई से बात की। जिसके बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए लखनऊ में एक ब्रांड न्यू स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड स्टेडियम में अपने होम गेम्स की मेजबानी करने की अनुमति मिल चुकी है और इससे संबंधित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के प्रशासक मंगलवार को नई दिल्ली में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एक आधिकारिक घोषणा करेंगे।

अफगानिस्तान अंडर-19 ने भी किया बढ़िया प्रदर्शन

भारत का ये क्रिकेट स्टेडियम बनेगा अफगानिस्तान टीम का होम ग्राउंड, कही आपके शहर में तो नहीं है ये स्टेडियम? 4

अफगानिस्तान क्रिकेट ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा खेल दिखाया है। यहीं कारण है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अफगानिस्तान को टेस्ट स्टेटस का भी दर्जा दिया है। अफगानिस्तान के राशिद खान को आईसीसी ने एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2017 का अवार्ड भी दिया है। फिलहाल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नजर 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने की है।

इसकी मेजबानी जिम्बाब्बे क्रिकेट बोर्ड मार्च 2018 में करेगा। इसके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अंडर-19 टीम भी न्यूजीलैंड में हो रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी जूनियर टीम ने भी दिखाया है उन्हें कोई टीम हल्के में नहीं ले सकती है।