आकाश चोपड़ा

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाख चौपड़ा ने अपने युट्यूब चैनल पर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के शीर्ष 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों का चुनाव किया. आईपीएल जो कि नए खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका देता है. आईपीएल ने टीम इंडिया को कई खिलाड़ियों की फौज दी है.

आवेश खानः

आकाश चोपड़ा ने चुने आईपीएल 2021 के 6 बेस्ट अनकैप्ड खिलाड़ी, इन्हें दी जगह 1

Advertisment
Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स के सीमर आवेश खान को आईपीएल 2021 के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी के रुप में चुना है. आवेश ने इस सीजन में 8 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैंने पहला नाम आवेश खान का लिखा है.

क्योंकि वहां पर नोर्त्जे नहीं थे, शुरुआती मैचों की बात की जाए तो रबाडा भी नहीं थे. वो पहले मैच से लेकर लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने चेन्नई के फाफ डुप्लेसी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया.

हर्षल पटेलः

आकाश चोपड़ा ने चुने आईपीएल 2021 के 6 बेस्ट अनकैप्ड खिलाड़ी, इन्हें दी जगह 2

उनकी इस सूची में दूसरा नाम हर्षल पटेल का था जो कि रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे थे, उन्होंने शुरुआत से ही अच्छी गेंदबाजी की. दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने कौशल और विकेट लेने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया. वे पर्पल कैप की भी दौड़ में सबसे आगे थे.

Advertisment
Advertisment

बकौल आकाश वो अच्छी यार्कर ड़ालते हैं. इस दौरान गति पर भी काम किया है. अगर उनके 37 और 22 रन के ओवर को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने बेहतर किया है.

देवदत्त पड्डीकलः

आकाश चोपड़ा ने चुने आईपीएल 2021 के 6 बेस्ट अनकैप्ड खिलाड़ी, इन्हें दी जगह 3

उन्होंने 3 नंबर पर आरसीबी के ही बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल को लिया है. हालांकि पड्डीकल ने 6 मैचों में 195 रन ही बनाएं हैं लेकिन एक शतक जिसमें 52 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाएं. कहा कि आप इस खिलाड़ी में अलग ही गुणवत्ता ही देख सकते हैं. वो विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में दिखाए दिए जो कि शानदार था.

हरप्रीत बरारः

आकाश चोपड़ा ने चुने आईपीएल 2021 के 6 बेस्ट अनकैप्ड खिलाड़ी, इन्हें दी जगह 4

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी हरप्रीत बरार जिन्होंने इस आईपीएल में अपनी गेंजबाजी से सभी को प्रभावित किया है. 25 वर्षीय गेंदबाज ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मैच में प्रशंसकों को प्रभावित किया.

उन्होंने अपने इस स्पैल में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलयर्स जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का कारनामा दिखाया. इसके बाद पृथ्वी शा को स्टंप आउट किया, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है. उन्होंने इस दौरान कुछ शाट्स भी मारें जो दर्शाता है कि उनके पास बड़े शाट्स खेलने की क्षमता है.

रवि विश्नोईः

आकाश चोपड़ा ने चुने आईपीएल 2021 के 6 बेस्ट अनकैप्ड खिलाड़ी, इन्हें दी जगह 5

आकाश चोपड़ा की अगली पसंद रवि बिश्नोई की थी जो कि लेग स्पिनर हैं. कहा कि नंबर 5 लपर मुझे रवि विश्नोई के साथ जाना चाहिए. उन्होंने एक बेहतरीन कैच लपका, गेंदबाजी में वो टीम के लिए जादुई तो नहीं कह सकते लेकिन प्रभावशाली थे, हालांकि उसने ज्यादा मैच नहीं खेले.

चेतन सकारियाः

चेतन सकारिया

राजस्थान रायल्स का सरप्राइज पैकेज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनकी सूची में अंतिम नाम थे. युवा सीमर ने अपने पहले ही मैच में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. चौपड़ा ने कुछ स्मार्ट बदलावों के साथ शीर्ष गुणवत्ता वाली गेंदबाजी के लिए सकारिया की प्रशंसा की. उनके अंदर गेंद को अंदर और बाहर करने की क्षमता है जो दर्शाती है कि वो कितने प्रभावशाली हैं.