आकाश चोपड़ा ने आईपीएल इलेवन और पीएसएल इलेवन की तुलना की, बताया कौन होगा विजेता? 1

आईपीएल 2020 और पीएसएल 2020 खत्म हो गए हैं. दोनों ही टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इन टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ इलेवन में अपनी जगह बनाई. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज व जाने-माने कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल इलेवन और पीएसएल इलेवन की तुलना की है, जिसमे उन्होंने विजेता टीम के बारे में भी बताया है.

या देखें आईपीएल इलेवन और पीएसएल इलेवन 

Advertisment
Advertisment

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल इलेवन और पीएसएल इलेवन की तुलना की, बताया कौन होगा विजेता? 2

आईपीएल 2020 XI: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, इशान किशन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा

पीएसएल 2020 XI: बाबर आजम, फखर जमान, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद हफीज, बेन डंक (विकेटकीपर), इमाद वसीम (कप्तान), डेविड वाइसे, इमरान ताहिर, हारिस राउफ, मोहम्मद हसनैन, शाहीन अफरीदी

ये शब्द कहे आकाश चोपड़ा ने

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल इलेवन और पीएसएल इलेवन की तुलना की, बताया कौन होगा विजेता? 3

Advertisment
Advertisment

आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों की तुलना करते हुए कहा, “जब सलामी बल्लेबाजों की बात आती है, तो मुझे लगता है कि राहुल और बाबर में से कौन बेहतर है, इसे बताना मुश्किल है, क्योंकि दोनों ही बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट के दौरान बहुत अच्छा खेला. हालांकि धवन फखर से स्पष्ट रूप से आगे हैं.

एलेक्स हेल्स और सूर्यकुमार यादव समान रूप से अच्छे थे. प्रोफेसर के शानदार फॉर्म के बावजूद हफीज और डीविलियर्स के बीच कोई तुलना नहीं है. सभी डीविलियर्स की काबिलियत को अच्छे से जानते हैं.

डंक और किशन के बारे में मामला फिफ्टी-फिफ्टी हैं और शायद डंक ही आगे हो. तेवतिया और इमाद भी एक करीबी कॉल है.”

हम मान सकते आईपीएल इलेवन, पीएसएल इलेवन को हरा सकती

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल इलेवन और पीएसएल इलेवन की तुलना की, बताया कौन होगा विजेता? 4

आकाश चोपड़ा ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, “आर्चर और वाइसे के बीच, मैं जोफ्रा के साथ 100 फीसदी जाऊंगा. मुझे इमरान ताहिर, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन पर कहना होगा कि राशिद खान, चहल और बुमराह का पलड़ा काफी ज्यादा भारी है. 

शाहीन भी पीएसएल में शानदार थे, लेकिन हम कगिसो रबाडा के बारे में बात कर रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से उनसे आगे हैं.

हम मान सकते हैं कि आईपीएल इलेवन, पीएसएल इलेवन को हरा सकती है, लेकिन एक बात यह भी सच है कि ऐसा मैच हमें कभी नहीं देखने को मिलेगा. यहां एक महत्वपूर्ण बात यह है कि आईपीएल इलेवन की गेंदबाजी ने पीएसएल इलेवन पर बढ़त पाई है.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul