एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी देख हैरान हुआ यह भारतीय खिलाड़ी कर दी डिविलियर्स के डीएनए टेस्ट की मांग 1

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज ए.बी डीविलियर्स इस समय आईपीएल के 11वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं. 21 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच हुआ था. इस मैच में आरसीबी की टीम ने जीत दर्ज की थी. इस जीत के नायक ए.बी डीविलियर्स रहे थे. जिन्होंने 90 रनों की नवाद पारी खेली थी.

डीविलियर्स की 39 गेंदों पर 90 रनों की पारी देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा को उन पर यकीन नहीं है. उन्होंने डीविलियर्स के डीएनए टेस्ट की मांग की है. आकाश चोपड़ा आईपीएल में कमेंट्री की भूमिका में नज़र आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

डीविलियर्स नहीं हैं इंसान

एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी देख हैरान हुआ यह भारतीय खिलाड़ी कर दी डिविलियर्स के डीएनए टेस्ट की मांग 2

डीविलियर्स के प्रदर्शन को देखने के बाद आकाश चोपड़ा को डीविलियर्स के इंसान होने पर ही शक है. दरसल उनका कहना है कि कोई इंसान इतना अच्छा कैसा खेल सकता है. आकाश ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा ”मैं फिर से दोहराता हूं…हम डीविलियर्स के डीएनए टेस्ट की मांग करते हैं…यह खेल सिर्फ इंसानों के लिए है. प्रतिभाशाली”

Advertisment
Advertisment

यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. आरसीबी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. इसके बाद दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 174 रन बनाए. दिल्ली के लिए रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद आरसीबी ने 18 ओवर में इस लक्ष्य को चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया था.

एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी देख हैरान हुआ यह भारतीय खिलाड़ी कर दी डिविलियर्स के डीएनए टेस्ट की मांग 3

डीविलियर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 10 चौके लगाए. जबकि पांच लम्बे लम्बे छक्के लगाकर गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुँचाया. उनकी इस पारी का स्ट्राइक रेट 230.77 है. इसीलिए आरसीबी की टीम इस मैच में एक आसान जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई.

आरसीबी के लिए ये जीत बहुत जरुरी थी. इस मैच के पहले तक वह चार मैचों में सिर्फ एक मैच ही जीत पाई थी. जबकि पांचवे मैच में जीत के बाद अब टीम अंक तालिका में पांच मैचों में दो जीत के साथ छ: नंबर पर है.