आकाश चोपड़ा ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में मौका 1

भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत एक बार फिर चैम्पियंस ट्रॉफी का विजेता बनने के मक्कशद से उतरेगा। भारत चैम्पियंस ट्रॉफी का मौजूदा विजेता है। पिछली बार टीम ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। इस बार फिर विश्व के करोड़ों दर्शक इस टीम से उम्मीद लगाये बैठे हैं। भारत और पाक के मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भारत की ओर से इस मैच में खेलने वाले संभावित टीम को चुना है।

आकाश ने इन बल्लेबाजों को दी अंतिम एकादश में जगह –

Advertisment
Advertisment

आकाश चोपड़ा ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में मौका 2

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए अभी अंतिम एकादश की घोषणा नहीं की है। लेकिन आकाश चोपड़ा ने भारत की ओर से खेलने वाले संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है। आकाश ने ओपनिंग के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा को टीम में जगह दी है। वहीं युवराज सिंह को टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए शामिल किया है। युवराज सिंह के साथ महेन्द्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका निभायेंगें। बतौर कप्तान विराट कोहली के पास टीम की बल्लेबाजी को भी संभालना होगा। इनके अलावा केदार जाधव भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। वहीं हार्दिक पंड्या को बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी चुना है।

इन गेंदबाजों को किया है टीम में शामिल –

आकाश चोपड़ा ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में मौका 3

Advertisment
Advertisment

आकाश ने भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और डेथ ओवरों के एक्सपर्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया हैं। वहीं रविन्द्र जडेजा को स्पिन गेंदबाज की भूमिका में रखा है। एक अहम बात यह रही कि आकाश ने रविचन्द्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया है। जबकि अश्विन और शमी टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से हैं। रैंकिंग के मामले में भी अश्विन अच्छी स्थिति में हैं।  SHOCKING: क्रिकेट नहीं बल्कि इस लड़की की वजह से आपस में लड़ते है विराट और स्मिथ, कोहली के साथ तस्वीर हुई थी वायरल

आकाश चोपड़ा की संभावित अंतिम एकादश –

इन खिलाड़ियों पर रहेगी जिम्मेदारी –

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन को जगह दी जाती है तो इन दोनों ही खिलाड़ियों पर टीम को मजबूत आधार देने की जिम्मेदारी होगी। रोहित और धवन को दमदार साझेदारी करनी होगी। इनके बाद विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। वहीं युवराज सिंह और केदार जाधव को अंत के ओवरों में ज्यादा रन बनाने की जरूरत रहेगी।  शोएब मलिक ने धर्म को लेकर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी के खिलाफ दिया विवादित बयान, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

भारत की मजबूत गेंदबाजी पाक को कर सकती है परेशान –

आकाश चोपड़ा ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में मौका 4

एक समय था जब भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की कमी रहती थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं रही है। भारत की मौजूदा टीम में स्पिन गेंदबाजों के साथ ही तेज गेंदबाजों का भी प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला है। उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करेंगे। वहीं स्पिन में रविन्द्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन जैसे गेंदबाज हैं, जो प्रभावी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।