महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया एक शानदार बल्लेबाज़ी करने वाली हरमनप्रीत कौर का हर कोई दीवाना हो गया हैं. हरमनप्रीत कौर की इस बल्लेबाज़ी की वजह से आकाश चोपड़ा की बेटी भी क्रिकेट की फैन हो गई हैं. उन्होंने एक विडियो जारी करते हुए उनका धन्यवाद दिया हैं.

विडियो शेयर करके दिया धन्यवाद 

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने हाल में ही एक विडियो शेयर किया हैं. इस विडियो में उनकी बेटी क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रही हैं. इस विडियो को शेयर करते हुए उन्होंने हरमनप्रीत कौर को धन्यवाद भी दिया हैं. इस विडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है कि डिअर हरमनप्रीत एक पूरी पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद!!

सेमीफाइनल में खेली थी शानदार पारी 

अनजाने में भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के लिए कुछ ऐसा कर गयी हरमनप्रीत कौर कि चोपड़ा ने कहा "थैंक्यू" 1
pc: getty images

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

Advertisment
Advertisment

हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 115 गेंदों में 171 पारी खेली थी. उस दौरान उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे. उनकी इस पारी की वजह से भारत 2005 के बाद पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा हैं. उनकी इस पारी के लिए  उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला था.

पुरे देश में हो रही तारीफ 

अनजाने में भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के लिए कुछ ऐसा कर गयी हरमनप्रीत कौर कि चोपड़ा ने कहा "थैंक्यू" 2
(Getty Images)

हरमनप्रीत कौर के फैन हुए विराट कोहली कहा कुछ ऐसा, जो आज तक उन्होंने सचिन, धोनी और युवराज जैसे दिग्गजों के लिए भी कभी नहीं कहा

उनकी इस पारी के बाद पूरे देश में उनकी तारीफ हो रही हैं. क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली  ने हरमनप्रीत कौर को ऑस्ट्रेलिया एक खिलाफ खेली इस पारी के लिए बधाई दी थी.

23 जुलाई को लॉर्ड्स में है एक मुकाबला 

भारत का फाइनल में मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से होगा. ये महामुकाबला क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाएगा. जहाँ भारत पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगा. वही टीम की कप्तान मिताली राज ने भी घोषणा कर दी  है कि ये वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा. ऐसे में टीम उनको वर्ल्ड कप  की ट्राफी उठाने का मौका देना चाहेगी.