Watch: PSL का एंथम देखकर भड़के शोएब अख्तर, अपने ही देश और बोर्ड को लगाई लताड़ 1

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 6वां सीजन 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। आगामी सीजन के शुरू होने से पहले पीएसएल 6 का एंथम सांग रिलीज किया गया है। आगामी टूर्नामेंट का एंथम सुनकर फैंस ने इसका खूब मजाक बनाया। क्योंकि फैंस को यह पसंद नहीं आया। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी इसका मजाक बनाया है।

शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी

Watch: PSL का एंथम देखकर भड़के शोएब अख्तर, अपने ही देश और बोर्ड को लगाई लताड़ 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान सुपर लीग का एंथम फैंस को पसंद नहीं आया, सभी लोग इसपर जमकर मजाक बना रहें हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तरने भी एंथम के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मै इस वीडियो के खिलाफ केस करने वाला हूँ।

साथ ही शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि आपने मेरे बच्चे डरा दिए। इस एंथम की वह मजाक बनाए। साथ ही क्रिकेट फैंस भी इसका मजाक बनाते नजर आए।

शोएब अख्तर ने बनाया पाकिस्तान सुपर लीग के एंथम का मजाक

शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान सुपर लीग के छठवें सीजन के एंथम सांग पर भड़ास निकालते हुए कहा-

Advertisment
Advertisment

“इतनी बुरी कम्पोज़िशन, इतना बुरा गाना, ये किसने बनाया है, पीसीबी का कौन सा बंदा है जिसने आइडिया अक्स किया है और जिसको दिया और उसने बनाया है। शर्म नहीं आती ये गाना बनाते हुए। आपने मेरे बच्चे डरा दिए। आपकी वजह से मेरे बच्चे मेरे से तीन दिन से बात नहीं कर रहे। (अख्तर हंसते हुए) मैं आपसे सख्त नाराज हूं और आप पर केस करने वाला हूं।”

गाने में किया गया है गलत शब्द का इस्तेमाल

Watch: PSL का एंथम देखकर भड़के शोएब अख्तर, अपने ही देश और बोर्ड को लगाई लताड़ 3

पाकिस्तान सुपर लीग के एंथम सॉन्ग में ग्रुव शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिसका मतलब बताते हुए शोएब अख्तर ने इसका मतलब बताते हुए कहा-

“गाने वाले को ग्रुव शब्द का मतलब नहीं पता होगा। ग्रुव का मतलब नाली होता है। आजीब आदमी हो गाने के शब्द का मतलब तो चेक कर लो।”

पाकिस्तान सुपर लीग का एंथम:

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.