REPORTS : अक्षर पटेल और के गौथम को वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों की जगह मिल सकता है मौका 1
Indian cricketer Axar Patel (L) celebrates after he dismissed Sri Lankan cricketer Lakshan Sandakan during the first One Day International (ODI) cricket match between Sri Lanka and India at the Rangiri Dambulla International Cricket Stadium in Dambulla on August 20, 2017. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. टी-20 सीरीज की शुरूआत 6 दिसंबर से होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 21 नवंबर गुरुवार को होगा. टीम के इस चयन से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

अक्षर पटेल और के गौथम को मिल सकती है टीम में जगह

REPORTS : अक्षर पटेल और के गौथम को वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों की जगह मिल सकता है मौका 2

सूत्रों में मुताबिक, भारतीय टीम के इस टी-20 चयन में अक्षर पटेल और के गौथम को जगह मिल सकती है. बता दें, कि यह दोनों ही स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और दोनों ही घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि अक्षर पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में अपना अंतिम टी-20 मैच खेला था. एशिया कप 2018 की टीम में भी वह शामिल थे, लेकिन चोट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा था. इसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

क्रुनाल पांड्या और राहुल चाहर की ले सकते हैं जगह

This image has an empty alt attribute; its file name is q5dkkseo_krunal-pandya_625x300_22_January_19.jpg

ख़बरों के मुताबिक अक्षर पटेल और के गौथम को क्रुनाल पांड्या और राहुल चाहर की जगह भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता हैं.

क्रुनाल पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ख़ास गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. पहले टी-20 में उन्होंने अपने 4 ओवर में 8 की इकॉनामी रेट से कुल 32 रन खर्च कर दिए थे. वहीं सीरीज के दूसरे टी-20 में उन्होंने अपने 2 ओवर में 17 रन खर्च कर दिए थे.

दोनों मैचों में वह भारतीय टीम के लिए 1 भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. उनसे फील्डिंग के दौरान भी बड़ी चूक हुई थी. वहीं राहुल चाहर को बिना प्लेइंग इलेवन में मौका ही दिए बाहर किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

इस प्रकार है दोनों के रिकॉर्ड

REPORTS : अक्षर पटेल और के गौथम को वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों की जगह मिल सकता है मौका 3

बता दें, कि अक्षर पटेल ने भारत के लिए 11 टी-20 मैच में 6.79 की इकॉनामी रेट से कुल 9 विकेट हासिल किये हैं. 38 वनडे मैचों में अक्षर पटेल 4.43 की शानदार इकॉनामी रेट से कुल 45 विकेट हासिल कर चुके हैं.

वहीं के गौथम 53 टी-20 मैच में 164.95 के स्ट्राइक रेट से 513 रन बना चुके हैं. वहीं 7.60 की इकॉनामी रेट से 35 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul