अक्षय कुमार ने भारतीय महिला टीम को लेकर अब की ये बड़ी घोषणा, सुन हर भारतीय हो जायेगा उनका फैन 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिले हार के बावजूद पूरी दुनिया ने उनके हौसले और खेल के प्रति जुनून को देखकर प्रशंसा की। भारत के तमाम दिग्गज हस्तियों के अलावा सोशल मीडिया पर लोगों ने भी उनके जज्बे को सलाम किया। भारत के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार ने भी भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए इंग्लैंड के लॉड्रर्स मैदान तक पहुँच गये थे।

अक्षय कुमार ने कहीं दिल की बात-

Advertisment
Advertisment

अक्षय कुमार ने भारतीय महिला टीम को लेकर अब की ये बड़ी घोषणा, सुन हर भारतीय हो जायेगा उनका फैन 2

अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय महिला की क्रिकेट टीम को विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पूरी टीम को शुभकामनाए दी थी। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि.“ टेनिस में खेला जाने वाला मिक्स्ड डबल के प्रारूप की तरह क्रिकेट में भी मिक्स्ड टीम होनी चाहिए, जिसमें पुरूष और महिला एक साथ एक ही टीम मे्ं अपने देश की तरफ से साथ खेले। यह ख्याल मुझे विंबल्डन देखने के दौरान आया था, जहां पर मिक्स्ड डबल चल रहा था। लॉन टेनिस में खेला जाने वाला विंबल्डन टू्र्नामेंट में एक साथ पुरूष और महिला साथ खेलते हुए दिखायी देते हैं। अगर ऐसा क्रिकेट मे होता है तो देखने में कितना मजा आयेगा। भारत की क्रिकेट टीम में विराट और मिताली को साथ खेलते हुए देखना एक अलग सुखद का अनुभव होगा, जिसे देखकर मुझे बहुत खुशी मिलेगी।” महिला क्रिकेट विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर लौटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने जाहिर की अपनी ये इच्छा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रशंसा-

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिला के क्रिकेटरों की तारीफ करते हुए कहा कि “भारतीय महिला टीम का हर खिलाड़ी को मै बहुत शुभकामनाएं देता हुं। भारतीय खिलाड़ियों को आने वाले समय में कामयाबी और शोहरत हासिल हो। भारतीय महिला टीम आने वाले हर इम्तिहान को पार कर जीत हासिल करेगी।”

झंडा उल्टा पकड़ने पर हो गये थे ट्रोल-

अक्षय कुमार ने भारतीय महिला टीम को लेकर अब की ये बड़ी घोषणा, सुन हर भारतीय हो जायेगा उनका फैन 3

अक्षय कुमार उस समय सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गये जब उन्होंने लॉड्रर्स मैदान मे्ं खेले गये विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम की हौसलाहफजाई के दौरान गलती कर बैठे। जिसमें उन्होंने भारतीय झंडा को उल्टा पकड़ रखा था। यह फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। जिसके बाद भारतीय दर्शकों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनायी। अपनी गलती को देखकर अक्षय कुमार ने तुरन्त देशवासियों से माफी मांगी पर तब तक देर हो चुकी थीOMG: महिला विश्वकप के फाइनल में ये क्या कर गये अक्षय कुमार जो लोगो ने दी इतनी भद्दी गालियाँ